नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ओर से आए दिन जारी की जा रही चेतावनी के बाद भी मेट्रो में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों दिल्ली मेट्रो के कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें कोई अश्लीलता करना दिखा तो कोई रील बनाता हुआ तो कभी मेट्रो में लड़ाई-झगड़ा करता हुआ दिखा. इसी बीच अब दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में सफर कर रहे एक लड़के और लड़की की किसी दूसरी लड़की से बहस हो जाती है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में एक लड़का और लड़की बैठे हैं तो वहीं एक महिला खड़ी है. महिला की तरफ से एक ओर शिफ्ट होने के लिए कहा जाता है जिसके बाद यह पूरा बवाल शुरू हो जाता है. यह बवाल धक्का मुक्की तक जा पहुंचती है और फिर वह महिला चिल्लाने लगती है. वीडियो में आप देख और सुन सकते हैं कि महिला चिल्लाते हुए कहती है... तूने पागल कैसे कहा मुझे. इसके बाद दूसरी लड़की के साथ बैठा लड़का भी भिड़ जाता है और कहता है कि तुझे थोड़ी कहा है. इसके बाद लड़का उसे लड़की को बार-बार चुप रहने के लिए कहता तो महिला कहती है... तू कर के लेगा?
Kalesh inside Delhi metro b/w a Couple and Aunty over Guy said “pagal” to that girl pic.twitter.com/3BjG0zngQb
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 6, 2023
ये भी पढ़ें: 'तेरी मोहब्बत पा लेता ऐसी, तकदीर न थी...', प्रेम प्रसंग में युवक ने की खुदकुशी, सोशल मीडिया पर Video वायरल
चरित्र पर उठाने लगी सवाल
इस पूरे बवाल के बीच महिला ने लड़के के साथ मेट्रो में सफर कर रही लड़की पर सवाल उठाते हुए बोली कि तुम मां बाप से झूठ बोलकर लड़के के साथ घूम रही है. मेट्रो में किसी यात्री ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया और फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया... इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी.
पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि इससे पहले भी मेट्रो में दो महिलाओं के बीच सीट को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर चिल्लाने लगी थी और फिर उसे अपशब्द कहने लगी थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: बाप रे! AC से निकला सांप, एक झटके में चूहे को कुछ इस तरह दबोजा, Video देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे