नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है एक कमरे में लगे AC के अंदर से एक सांप निकलता है और चूहे को पकड़कर ले जाता है. सांप ता तो नाम सुनते ही हर कोई एक समय के लिए कांप उठता है. आप एक पल के लिए सोचिए कि आप एयर कंडीशन रूम में बैठे है और फिर अचानक कमरे के एसी से अचानक एक सांप निकलता है... हालात का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है ना..ठीक ऐसा ही हुए है इस वीडियो में भी जहां एसी ने निकलकर एक सांप ने चूहे को मुंह में दबाया और फिर वापस चला गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ये कोई पहली बार नहीं है जब सांप को चूहा का शिकार करते हुए देखा गया है लेकिन एसी ने निकलकर सांप का इस कदर चूहे का शिकार करना शायद ही पहले कभी देखा होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @theanimal.empire नामक पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि सांप एयर कंडीशनर से निकलकर एक चूहे को मुंह में दबोच लेता है और फिर खींचकर ले जाने की कोशिश करता है. इस वीडियो को 2600 से अधिक लाइक मिले हैं.
ये भी पढ़ें: Sonia Gandhi के पत्र का संसदीय कार्य मंत्री ने दिया जवाब, बताया- ‘अनावश्यक विवाद उत्पन्न करने का प्रयास’