नई दिल्ली: दुनिया में कई देश अपनी संस्कृति और सामाजिक सोच के कारण सुर्खियों में रहते हैं. एक देश ऐसा है जो अपनी रिश्तों से जुड़ी अनोखी लाइफस्टाइल की वजह से खास पहचान रखता है. यहां के लोग प्यार और रिश्तों को बंधन नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हिस्सा मानते हैं.
यही वजह है कि यहां एक पुरुष के साथ कई महिलाओं का रिलेशन होना आम बात है. समाज इसे न सिर्फ स्वीकार करता है, बल्कि इसे एक पारदर्शी और सहमति-आधारित रिश्ते का रूप मानता है, जिसे गलत नहीं माना जाता.
उत्तरी यूरोप के बाल्टिक क्षेत्र में स्थित लातविया आजकल अपनी रिलेशनशिप संस्कृति के कारण चर्चा में है. यहां कई पुरुष चार-पांच गर्लफ्रेंड्स के साथ रिश्ते में होते हैं और इसे समाज असामान्य नहीं समझता. रिश्ते पूरी तरह आपसी सहमति और व्यक्तिगत आजादी पर आधारित होते हैं, इसलिए लोग इस मॉडल को खुलकर अपनाते हैं. इस सोच ने लातविया को 'ओपन रिलेशनशिप फ्रेंडली' देश की पहचान दिलाई है.
लातविया में इस अनोखे रिश्ते मॉडल का बड़ा कारण यहां की जनसंख्या संरचना है. आंकड़ों के अनुसार, हर 100 महिलाओं पर पुरुषों की संख्या सिर्फ करीब 85 से 87 होती है. पुरुषों की कम संख्या के कारण रिश्तों में विविधता स्वाभाविक रूप से विकसित हो जाती है. समाज इसे सामान्य मानकर आसानी से स्वीकार करता है और इसे किसी नैतिक मुद्दे से नहीं जोड़ता.
यहां की महिलाएं भी रिश्तों और व्यक्तिगत पसंद को लेकर काफी आधुनिक सोच रखती हैं. वे पुरुषों के कई रिलेशनशिप रखने पर आपत्ति नहीं जतातीं. उनके लिए पारदर्शिता, सम्मान और ईमानदारी सबसे महत्वपूर्ण हैं. राजधानी रीगा में नाइटलाइफ बेहद जीवंत है, जहां बार, क्लब और कैफे में डेटिंग और नए रिश्ते बनना आम बात है.
लातवियाई लोग रिश्तों में विश्वासघात की अवधारणा को अलग नजरिए से देखते हैं. उनके लिए किसी पार्टनर का दूसरे व्यक्ति से जुड़ना धोखा नहीं माना जाता, बल्कि इसे जीवन का स्वाभाविक हिस्सा कहा जाता है. यहां रिश्तों में कुछ भी छिपाया नहीं जाता, जिससे आपसी भरोसा बना रहता है. यही खुलेपन की सोच लातविया को बाकी देशों से अलग बनाती है.
लातविया की खुली सामाजिक सोच ने दुनिया भर के पर्यटकों को भी आकर्षित किया है. कई यात्री यहां की संस्कृति, लोगों की गर्मजोशी और ओपन रिलेशनशिप लाइफस्टाइल को अनुभव करने आते हैं. रीगा के नाइट मार्केट, क्लब और सांस्कृतिक उत्सव यहां की आधुनिक यूरोपीय पहचान को और मजबूत बनाते हैं. पारदर्शिता और स्वतंत्रता की यह जीवनशैली लातविया को एक अनोखा और चर्चित देश बनाती है.