menu-icon
India Daily

15000 फीट की ऊंचाई पर स्काईडाइवर ने मौत को दी मात, प्लेन के विंग में फंसा पैराशूट, देखें खौफनाक वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के क्विंसलैंड में एक इवेंट के दौरान 15000 फुट की ऊंचाई पर एक स्काईडाइवर का पैराशूट एयरक्राफ्ट के विंग में फंस गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Skydiver narrowly escapes death with parachute stuck in plane wing video goes viral
Courtesy: X

ऑस्ट्रेलिया के क्विंसलैंड में मिशन ब्रीच के दौरान एक स्काईडाइवर ने मौत को मात दे दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

'मिड वेज एट दा बीच' इवेंट के दौरान हुई घटना

यह घटना 20 सितंबर की है. कई दिनों तक चलने वाले 'मिड वेज एट दा बीच' इवेंट के दौरान कुछ स्काईडाइवर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले थे. इस इवेंट के दौरान अपनी कला में पारंगत स्काईडाइवर लॉर्ज फॉर्मेशन जंप का प्रदर्शन करते हैं.

15000 फीट की ऊंचाई से लगानी थी छलांग

इवेंट के दौरान फार नॉर्थ फ्रीफॉल क्लब ने आसमान से छलांग लगाने के लिए सेसना कारवां एयरक्राफ्ट किराये पर लिया था. एयरक्राफ्ट ने टुली से उड़ान भरी जिसमें 17 पैराशूटिस्ट सवार थे, जो  15000 फीट की ऊंचाई से बेहद खतरनाक 16 वे फॉर्मेशन जंप की तैयारी कर रहे थे.

एयरक्राफ्ट के विंग में फंसा पैराशूट

जैसे ही एक स्काईडाइवर ने एयरक्राफ्ट से छलांग लगाई उसका पैराशूट एयरक्राफ्ट के विंग में फंस गया और इसी के साथ स्काईडाइवर एयरक्राफ्ट के विंग पर लटक गया. यह पूरा दृश्य उसके हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गया.

समय रहते खुद को किया आजाद

खतरे को भांपते हुए स्काईडाइवर ने हुक वाले चाकू का इस्तेमाल करते हुए खुद को आजाद किया और मेन पैराशूट खुलने से पहले ही वह हवा में झूल गया और आखिरकार जमीन पर सुरक्षित उतरने में कामयाब रहा. हालांकि इस घटना में उसे मामूली चोटें जरूर आईं. अगर स्काईडाइवर समझदारी से काम न लेता तो उसकी मौत निश्चित थी.