ऑस्ट्रेलिया के क्विंसलैंड में मिशन ब्रीच के दौरान एक स्काईडाइवर ने मौत को मात दे दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
यह घटना 20 सितंबर की है. कई दिनों तक चलने वाले 'मिड वेज एट दा बीच' इवेंट के दौरान कुछ स्काईडाइवर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले थे. इस इवेंट के दौरान अपनी कला में पारंगत स्काईडाइवर लॉर्ज फॉर्मेशन जंप का प्रदर्शन करते हैं.
🇦🇺 SKYDIVER CHEATS DEATH IN MID-AIR PARACHUTE SNAG INCIDENT – SHOCKING ATSB REPORT🚨
— Info Room (@InfoR00M) December 11, 2025
A Queensland skydiver survived a terrifying accident when his parachute snagged on a Cessna Caravan’s tail at 15,000ft.
Dragged out of the plane and suspended below it, he cut reserve… pic.twitter.com/QkfKzfULIN
इवेंट के दौरान फार नॉर्थ फ्रीफॉल क्लब ने आसमान से छलांग लगाने के लिए सेसना कारवां एयरक्राफ्ट किराये पर लिया था. एयरक्राफ्ट ने टुली से उड़ान भरी जिसमें 17 पैराशूटिस्ट सवार थे, जो 15000 फीट की ऊंचाई से बेहद खतरनाक 16 वे फॉर्मेशन जंप की तैयारी कर रहे थे.
Skydiver 🪂 landed safely with only minor injuries after this unbelievable incident.
— Benonwine (@benonwine) December 11, 2025
Definitely the reason why we should always keep our feet firmly planted on the ground.😂🤣🙏😳 pic.twitter.com/0zHDH4l386
जैसे ही एक स्काईडाइवर ने एयरक्राफ्ट से छलांग लगाई उसका पैराशूट एयरक्राफ्ट के विंग में फंस गया और इसी के साथ स्काईडाइवर एयरक्राफ्ट के विंग पर लटक गया. यह पूरा दृश्य उसके हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गया.
खतरे को भांपते हुए स्काईडाइवर ने हुक वाले चाकू का इस्तेमाल करते हुए खुद को आजाद किया और मेन पैराशूट खुलने से पहले ही वह हवा में झूल गया और आखिरकार जमीन पर सुरक्षित उतरने में कामयाब रहा. हालांकि इस घटना में उसे मामूली चोटें जरूर आईं. अगर स्काईडाइवर समझदारी से काम न लेता तो उसकी मौत निश्चित थी.