Old Man Dances With Bar Dancer: शादियों और पार्टियों में अक्सर हम बार डांसरों के साथ नाचते-गाते लोगों को देखते हैं, लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बुजुर्ग अंकल डांसर के साथ नाचने में पूरी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
वीडियो में जो बुजुर्ग अंकल दिख रहे हैं, उनका अंदाज एकदम हटके है. वे एक खूबसूरत डांसर के साथ लटके-झटके लगाते नजर आ रहे हैं, जैसे कोई युवा हो. ये वीडियो जैसलमेर के कोहिनूर डेजर्ट कैम्प का बताया जा रहा है, जहां एक शानदार डांसर स्टेज पर ठुमके लगा रही होती है. तभी बुजुर्ग अंकल भी पैसे लेकर स्टेज के नीचे खड़े होकर उसके साथ मस्ती करने लगते हैं. बैकग्राउंड में गाना ‘कहीं प्यार न हो जाए’ चल रहा है, जो इस पूरे माहौल को और भी रंगीन बना रहा है. डांसर के सामने खुद को नोटों की बारिश होती देखकर वह भी हंसी-मजाक करते हुए उस बुजुर्ग शख्स के साथ डांस करने का पूरा आनंद ले रही हैं.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अनु रंगिली (@anu_rangili_) नाम की यूजर ने शेयर किया है. अनु रंगिली खुद एक डांसर हैं और उनका इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 20 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'चचा पेंशन का पैसा डांसर पर उड़ा रहे हैं.' वहीं, दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'डॉक्टरों के यहां चक्कर लगाने की उम्र में चाचा जोरदार ठुमके लगा रहे हैं.' इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है.