menu-icon
India Daily

खुद को बताया अमित शाह का बेटा और BJP विधायक से मांगी 5 लाख की रिश्वत, जानें फिर क्या हुआ?

Uttarakhand News: 19 साल के एक लड़के ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताकर बीजेपी के विधायक से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. इस घटना के तुरंत बाद ही विधायक ने पुलिस को सूचित किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Uttarakhand man posing as Amit Shah son Jay Shah and demands Rs5 lakh from BJP MLA
Courtesy: Social Media

Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताकर हरिद्वार के भाजपा विधायक से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. आरोपी का नाम प्रियंशु पंत है, जिसकी उम्र 19 साल है. पुलिस ने इस मामले में दो और लोगों को भी पहचान लिया है, जिनमें से एक को गिरफ्तार किया गया और दूसरा फरार है.

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिंह दोबाल के अनुसार, प्रियंशु पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जबकि उवेश अहमद को रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) से पकड़ा गया. फरार आरोपी का नाम गौरव नाथ है और उसकी तलाश जारी है.

क्या था मामला?

प्रियंशु पंत और उसके सहयोगियों ने भाजपा विधायक आदेश चौहान को फोन कर खुद को अमित शाह का बेटा जय शाह बताने की कोशिश की. पंत ने विधायक से पार्टी फंड के लिए 5 लाख रुपये की डोनेशन की मांग की. जब विधायक ने शक जताया, तो पंत ने उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी.

विधायक के पीआरओ ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने सीडीआर, IMEI नंबर और मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपी का ट्रैक किया. इसके बाद दिल्ली और गाजियाबाद में कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसके बाद प्रियंशु पंत को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया.

मकसद था पैसे की उगाही

पुलिस पूछताछ में प्रियंशु पंत ने बताया कि उसने और उसके साथियों ने मिलकर कुछ विधायकों से पैसे उगाहने की योजना बनाई थी ताकि वे एक आलीशान जिंदगी जी सकें. इसके अलावा, आरोपी ने नैनीताल विधायक सरिता आर्य और रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा से भी मंत्री बनाने का वादा कर पैसे मांगने की कोशिश की थी.