menu-icon
India Daily

न्यूजीलैंड की महिला यात्री को सरेराह दिया सेक्स का ऑफर और फिर करने लगा हस्तमैथुन, इंस्टाग्राम पर शेयर की खौफनाक आपबीती

श्रीलंका में न्यूजीलैंड की एक महिला पर्यटक के साथ यात्रा के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने पीछा कर अश्लील हरकत की. घटना का वीडियो वायरल हुआ और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Sri Lankan Man india daily
Courtesy: @chulbuli_Anni

नई दिल्ली: श्रीलंका में अकेले यात्रा कर रही न्यूजीलैंड की एक महिला पर्यटक के साथ हुई एक घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है. अपनी टुक-टुक यात्रा के चौथे दिन एक स्थानीय व्यक्ति ने उसका पीछा किया, बातचीत के बहाने नजदीक आया और फिर उसके सामने अश्लील हरकत की.

महिला ने पूरी घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया. श्रीलंका पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 23 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने घटना को बेहद डरावना और झकझोर देने वाला अनुभव बताया.

कैसे शुरू हुई घटना?

महिला के अनुसार, दिन की शुरुआत एक खूबसूरत सनराइज स्विम से हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी यात्रा का माहौल पूरी तरह बदल गया. वह अपने टुक-टुक से सड़क पर आगे बढ़ रही थी जब एक स्कूटर सवार लगातार उसका पीछा करने लगा. वह कभी धीमा होता, जिससे उसे उसे ओवरटेक करना पड़ता, और फिर तेज होकर उसके आगे निकल जाता. शुरुआत में उसने इसे सामान्य समझा, लेकिन जल्द ही उसका व्यवहार संदिग्ध और परेशान करने वाला लगने लगा.

महिला ने बताया कब बढ़ी असहजता

वीडियो में महिला बताती है कि स्कूटर सवार कुछ देर के लिए रास्ते से गायब हो गया था, जिससे उसे लगा कि शायद वह पीछा छोड़ चुका है. लेकिन जब वह एक जगह पानी पीने और आराम करने के लिए रुकी, तो वही व्यक्ति फिर सामने आ गया. भाषा वैरियर के बावजूद उसने सामान्य बातचीत की कोशिश की, लेकिन जल्द ही उसने महिला से पूछा कि वह कहां ठहर रही है, जिससे उसे खतरे का एहसास हुआ. इसके बाद उसने सेक्स की मांग की और अश्लील हरकत की, जो वीडियो में देखी जा सकती है.

'पूरा ट्रिप डर में बीत गया'

अश्लील हरकत देखने के बाद महिला तुरंत वहां से निकल गई, लेकिन उसका मनोबल गहराई से प्रभावित हुआ. उसने कहा कि वह पूरे सफर में 'डर और तनाव' में रही. उसने यह भी कहा कि मना करने के बाद भी आरोपी ने उसकी व्यक्तिगत सुरक्षा की अनदेखी करते हुए जो किया, वह बेहद चौंकाने वाला था. उसने इसे उन अनुभवों में से एक बताया, जो महिलाओं को सोलो ट्रैवल करते समय वास्तविकता का सामना कराते हैं.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया और महिला की अपील

वीडियो साझा करते हुए महिला ने यह स्पष्ट किया कि यह घटना श्रीलंका की छवि को परिभाषित नहीं करती. उसने कहा कि देश में उसे बेहद दयालु और मददगार लोग मिले. यह 'एक व्यक्ति, एक पल की गलती' थी, न कि पूरे देश का प्रतिबिंब. इसके बावजूद वह मानती है कि सोलो महिला यात्रियों के लिए ऐसे अनुभव आत्मविश्वास को हिला देते हैं और सतर्कता की निरंतर जरूरत की याद दिलाते हैं.

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

वीडियो सामने आने के बाद श्रीलंका पुलिस ने तत्काल आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच तेजी से जारी है और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. पर्यटन विभाग ने भी बयान जारी कर कहा कि यह घटना अलग-थलग है और देश सुरक्षित पर्यटन के लिए प्रतिबद्ध है. घटना ने महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर वैश्विक चर्चा को और मजबूत कर दिया है.