menu-icon
India Daily

घर के मैनेजर को 1 लाख रुपए सैलरी देता है यह IIT सीईओ, आखिर क्यों, खुद बताई वजह

ग्रेलैब्स के सीईओ अमन गोयल और उनकी पत्नी हर्षिता, दोनों व्यस्त पेशेवर हैं, इसलिए उन्होंने घर के सभी काम संभालने के लिए ₹1 लाख महीना वेतन पर एक फुल-टाइम होम मैनेजर रखा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Viral News India Daily
Courtesy: Grok

नई दिल्ली: ग्रेलैब्स एआई के संस्थापक और CEO अमन गोयल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी घर के हर छोटे-बड़े काम को संभालने के लिए एक फुल-टाइम होम मैनेजर रखते हैं, जिसे वह ₹1 लाख प्रति माह का वेतन देते हैं. अमन के अनुसार, यह फैसला उनके लिए समय और सिरदर्द दोनों से छुटकारा दिलाने वाला साबित हुआ है.

अमन ने X पर बताया कि वह और उनकी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव दोनों ही फुल-टाइम कामकाजी पेशेवर हैं. अमन IIT बॉम्बे और हर्षिता IIT कानपुर से पढ़ी हुई हैं. वे अमन के माता-पिता के साथ रहते हैं और दोनों मिलकर GreyLabs को तेजी से आगे बढ़ाने में लगे हैं. ऐसे में, घर के काम जैसे खाना बनवाना, सफाई, मरम्मत, बिल भरना, किराना खरीदना सभी संभालना उनके लिए मुश्किल हो जाता था.

होम मैनेजर क्या काम करता है?

इसी वजह से उन्होंने एक प्रशिक्षित और अनुभवी होम मैनेजर को नियुक्त किया. यह मैनेजर भोजन की प्लानिंग से लेकर अलमारी संभालने, मरम्मत, रखरखाव, किराना, लॉन्ड्री और घर के सभी स्टाफ को मैनेज करने तक हर काम देखती हैं. इससे अमन और हर्षिता का काफी समय बचता है और वे पूरी ऊर्जा अपने स्टार्टअप में लगा पाते हैं.

क्यों देते हैं इतनी सैलरी?

अमन ने बताया कि उनकी होम मैनेजर पहले एक होटल चेन में ऑपरेशंस हेड रह चुकी हैं. उनकी प्रोफेशनल स्किल्स के कारण उनका वेतन एक सामान्य घरेलू सहायक से काफी ज्यादा है. अमन का कहना है कि यह महंगा जरूर है, लेकिन वह अपनी सुविधा और समय की कीमत को समझते हैं और इस खर्च को वहन कर सकते हैं.

कपल को करना पड़ा ट्रोलिंग का सामना

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस खुलासे के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वह निवेशकों का पैसा बर्बाद कर रहे हैं. जवाब में अमन ने साफ कहा कि यह वेतन उनके व्यक्तिगत पैसों से दिया जाता है, जो उन्हें अपनी पिछली कंपनी को करोड़ों में बेचकर मिला था. कई लोगों ने उनका समर्थन भी किया. एक यूजर ने लिखा कि अमन ने अपने करियर, परिवार और माता-पिता की अच्छी देखभाल के लिए सही फैसला लिया है.