Unique love story: ‘ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन.’ यह गज़ल की पंक्ति केवल शब्द नहीं, बल्कि एक 50 वर्षीय कारोबारी महिला के जीवन का सत्य बन गई. चीन की रहने वाली सिर जिन ने अपने बेटे के सहपाठी से शादी रचाकर समाज की रूढ़ियों को चुनौती दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी गर्भावस्था की घोषणा कर सबको चौंका दिया. सिर जिन ने सोशल मीडिया पर अपनी इस प्रेम कहानी को साझा किया, जिसके बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दीं.
सिर जिन की मुलाकात उनके पति डेफू से तब हुई, जब वह अपने दोस्त के साथ उनके घर लंच के लिए आया. डेफू, जो सिंगापुर का रहने वाला है, फर्राटेदार चीनी भाषा बोलता है. उसने सिर जिन के हाथ के पकवानों की जमकर तारीफ की. एक सप्ताह तक वह सिर जिन के घर पर ही रहा, और इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियाँ बढ़ीं. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल प्रेम कहानी
सिर जिन ने अपने विदेशी पति डेफू के साथ कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए. उन्होंने बताया, “30 की उम्र में मेरा तलाक हो गया था. इसके बाद मैंने अपने बेटे को अकेले पाला. अब इस उम्र में मुझे दोबारा प्यार मिला है.” सिर जिन के बेटे ने भी इस रिश्ते का समर्थन किया. शुरू में सिर जिन शादी से हिचक रही थीं. उनका कहना था, “हमारे बीच उम्र का अंतर बहुत है. इसके अलावा मेरी पहली शादी का अनुभव भी मुझे डराता था.” लेकिन बेटे के समर्थन ने उनका हौसला बढ़ाया, और उन्होंने डेफू के साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया.
उम्र को मात देती गर्भावस्था
सिर जिन ने उम्र से जुड़े जोखिमों के बावजूद डेफू के बच्चे को जन्म देने का निर्णय लिया है. उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इस प्रेम कहानी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं. एक यूजर ने टिप्पणी की, “ऐसा लगता है कि यह कहानी लोगों का ध्यान खींचने के लिए बनाई गई है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, “क्या अब सिर जिन अपने पति के साथ सिंगापुर चली जाएँगी?” एक और शख्स ने कहा, “समय ही बताएगा कि इनके प्यार का क्या होगा.”