menu-icon
India Daily

चलती थार के छत पर चढ़ी लड़की, बारिश के साथ बनाने लगी Video, अब खोज रही पुलिस

गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुष्टि की है कि इस स्टंट में शामिल सभी लोगों की पहचान कर ली गई है. अधिकारी अब ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में लगे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

गुरुग्राम के इफको चौक के पास एक फ्लाईओवर पर चलती एसयूवी की छत पर एक युवती बैठी थी. उसके पैर थार के आगे के शीशे पर लटक रहे थे और वह खुद को वीडियो बना रही थी. कैमरे में कैद हुई इस हरकत ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस का ध्यान खींचा.

गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुष्टि की है कि इस स्टंट में शामिल सभी लोगों की पहचान कर ली गई है. अधिकारी अब ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में लगे हैं.

गुरुग्राम पुलिस ने लिया संज्ञान

गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया, "सोशल मीडिया के ज़रिए गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आया है. इस वीडियो में एक युवती थार एसयूवी की छत पर बैठकर स्टंट करती नज़र आ रही है. गुरुग्राम पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. यह वीडियो इफको फ्लाईओवर के पास का बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई करेगी."

संदीप कुमार  ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग और द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी लोगों द्वारा स्टंट किए गए हैं और लगभग सभी को गिरफ्तार किया गया है. हम सभी से अपील करते हैं कि कार या बाइक पर इस तरह का कोई भी स्टंट न करें. इस तरह की हरकतें आपकी और दूसरों की जान दोनों को खतरे में डाल सकती हैं. अगर कोई स्टंट करते या यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया, तो गुरुग्राम पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी."

बढ़ रही सड़कों पर स्टंटबाजी

पिछले हफ़्ते, लगभग 22 वाहनों के एक काफिले ने गुरुग्राम के सेक्टर 108 में एक प्रमुख चौराहे को अवरुद्ध कर दिया, कथित तौर पर सोशल मीडिया के लिए सामग्री रिकॉर्ड करने के लिए. यह घटना सेक्टर 108 को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले हिस्से पर हुई, जिससे सात मिनट से ज़्यादा समय तक यातायात बाधित रहा. निवासियों का आरोप है कि वाहनों में अवैध सायरन बज रहे थे जिससे व्यवधान और बढ़ गया. यह भीड़ किसी अधिकृत शूटिंग कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी. लोगों के आक्रोश के बाद, गुरुग्राम पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहनों को ज़ब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.