तिरुवल्ला के वेलमपरंबिल इलाके में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जब एक बंदर ने एक गरीब लकड़ी काटने वाले शख्स का नया स्मार्टफोन चुरा लिया. ये घटना जितनी चौंकाने वाली थी, उतनी ही मज़ेदार भी, क्योंकि बंदर ने न सिर्फ फोन चुराया, बल्कि उसे आधे घंटे तक उलट-पलट कर देखा और अंत में पेड़ से नीचे फेंक दिया.
रमणन, जो पेशे से एक लकड़ी काटने वाले हैं, ने कुछ दिन पहले ही ₹8,000 खर्च कर एक नया स्मार्टफोन खरीदा था. शुक्रवार शाम करीब 5 बजे, जब वह पेरिंगारा पंचायत की वार्ड सदस्य एस. सनलकुमारी के प्लॉट पर लकड़ी काटने का काम कर रहे थे, तब उन्होंने अपना फोन ज़मीन पर रख दिया. तभी अचानक एक शरारती बंदर आया और झपट्टा मारकर उनका फोन लेकर भाग गया. रमणन कुछ देर तो समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है. फिर उन्होंने बंदर से ज़ोर-ज़ोर से फोन लौटाने की गुहार लगाई.
इसके बाद बंदर ने करीब आधे घंटे तक फोन के साथ खूब खेल किया. वह कभी स्क्रीन स्वाइप करता, तो कभी रमणन की ओर देखकर मुस्कुराता हुआ पास के नारियल के पेड़ पर चढ़ जाता। यह दृश्य बेहद हास्यास्पद था, लेकिन रमणन के लिए परेशान करने वाला. आसपास के लोग भी कुछ नहीं कर पाए क्योंकि पूरे इलाके में वही एक फोन था और वह इस वक्त बंदर के पास था.
आखिरकार जब बंदर को समझ आया कि ये चीज़ खाने या खेलने लायक नहीं है, तो उसने फोन पेड़ की ऊंचाई से नीचे फेंक दिया और खुद और ऊपर चढ़ गया। सौभाग्य से फोन ज़मीन पर गिरने के बावजूद सुरक्षित रहा. रमणन ने चैन की सांस ली और बिना किसी फोटो या वीडियो के सीधे फोन जेब में रखकर घर चले गए. एक स्थानीय निवासी ने उनसे कहा कि वो फोन की तस्वीर तो ले लेते, लेकिन रमणन अब किसी और जोखिम के मूड में नहीं थे.