menu-icon
India Daily

Saiyaara OTT Release: सिनेमाघरों में छाई 'सैयारा' ओटीटी पर कब देगी दस्तक? अहान पांडे की फिल्म को लेकर आया अपडेट

फिल्म 'सैयारा' ने 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों का दिल जीत लिया. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी. आइए जानते हैं 'सैयारा' की ओटीटी रिलीज से जुड़े ताजा अपडेट...

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saiyaara OTT Release
Courtesy: social media

Saiyaara OTT Release: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों का दिल जीत लिया. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी. आइए जानते हैं 'सैयारा' की ओटीटी रिलीज से जुड़े ताजा अपडेट...

सिनेमाघरों में  छाई 'सैयारा' ओटीटी पर कब देगी दस्तक?

'सैयारा' यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसमें अहान पांडे (कृष) और अनीत पड्डा (वाणी) की जोड़ी ने शानदार अभिनय किया है. फिल्म की कहानी दो अलग-अलग दुनिया के लोगों की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो संगीत के जरिए एक-दूसरे से जुड़ते हैं. इसके गाने जैसे 'हमसफर', 'बरबाद' और 'सैयारा टाइटल ट्रैक', पहले ही सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर हिट हो चुके हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.25 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया, जो नए सितारों के लिए ऐतिहासिक है.

ओटीटी रिलीज की बात करें तो, ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल के मुताबिक 'सैयारा' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की संभावना है. मोहित सूरी की पिछली फिल्में जैसे 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'मलंग' भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थीं, इसलिए इस फिल्म के लिए भी यही प्लेटफॉर्म चुना जा सकता है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है. सामान्य बॉलीवुड रिलीज पैटर्न के हिसाब से फिल्म थिएट्रिकल रन के चार से आठ हफ्ते बाद ओटीटी पर आ सकती है. इसका मतलब है कि 'सैयारा' सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है.

कुणाल कोहली और मधुर भंडारकर जैसे दिग्गजों ने भी की फिल्म की तारीफ

फिल्म की कामयाबी का आलम यह है कि कुणाल कोहली और मधुर भंडारकर जैसे दिग्गजों ने भी इसकी तारीफ की है. फैंस इसकी भावनात्मक कहानी और म्यूजिक को खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आपने अभी तक 'सैयारा' नहीं देखी, तो सिनेमाघरों में इसका जादू जरूर देखें और ओटीटी रिलीज का इंतजार करें.