menu-icon
India Daily

हर तरफ जल प्रलय, जगह-जगह भूस्खलन और मरते लोग, वायनाड में डरा देगा ये तबाही का मंजर

Athirapally Falls: कल केरल के वायनाड जिले मेप्पडी के पास पहाड़ी इलाके में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की खबर सामने आई थी. इसमें कई लोगों की मौत और घायल हुए हैं. वहीं, सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं.  भारी बारिश और लैंडस्लाइड होने के बाद कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अब लैंडस्लाइड के बाद सोशल मीडिया पर कई डरावने वीडियो सामने आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kerala Landslide
Courtesy: Social Media

Kerala Landslide: 30 जुलाई को केरल के वायनाड जिले मेप्पडी के पास पहाड़ी इलाके में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की खबर सामने आई थी. इसमें अब तक 123 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 128 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. इसके अलावा सैकड़ों लोगों की फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. भारी बारिश होने की वजह से लोगों को कठिन चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है. 

अब लैंडस्लाइड होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें केरल का अथिरापिल्ली झरना दिखाया गया है. इस वीडियो में अथिरापिल्ली  झरने का तेज लहर के साथ बहते हुए दिखाया साथ में तीन साल पहले का एक नजारा दिखाया है. 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. वायरल वीडियो को @chennaiweather नाम के यूजर ने शेयर किया गया है. अथिरापिल्ली झरने का वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, "केरल में बारिश के कारण उत्तरी केरल, वायनाड क्षेत्र में भारी लैंडस्लाइड और बाढ़ आ गई है. 20 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. " इसके बाद यूजर ने तीन साल पहले अथिरापल्ली झरने की तुलना करते हुए लिखा, "अथिरापल्ली आज और 3 साल पहले.''

सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल हो रहा है इसमें वायनाड जिले में लैंडस्लाइड होने के बाद की तस्वीर और फोटो दिखाई गई हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने केरल राज्य के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा है. वीडियो में आपदा मोचन बल के जवान लोगों को बचाते हुए नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वायनाड की पहली और अभी की वीडियो कोलाज शेयर किया है. इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं. लैंडस्लाइड के बाद वायनाड का हाल कैसा हो गया है इसके यह भी दिखाया है.