Kerala Landslide: 30 जुलाई को केरल के वायनाड जिले मेप्पडी के पास पहाड़ी इलाके में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की खबर सामने आई थी. इसमें अब तक 123 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 128 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. इसके अलावा सैकड़ों लोगों की फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. भारी बारिश होने की वजह से लोगों को कठिन चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
अब लैंडस्लाइड होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें केरल का अथिरापिल्ली झरना दिखाया गया है. इस वीडियो में अथिरापिल्ली झरने का तेज लहर के साथ बहते हुए दिखाया साथ में तीन साल पहले का एक नजारा दिखाया है.
#Keralarains triggering huge landslides and flooding across North Kerala,Wayanad region. 20 people died, Many feared trapped.
Athirapally falls today and 3 years back. pic.twitter.com/Vv8noAH1Df— Chennai Weather-Raja Ramasamy (@chennaiweather) July 30, 2024Also Read
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. वायरल वीडियो को @chennaiweather नाम के यूजर ने शेयर किया गया है. अथिरापिल्ली झरने का वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, "केरल में बारिश के कारण उत्तरी केरल, वायनाड क्षेत्र में भारी लैंडस्लाइड और बाढ़ आ गई है. 20 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. " इसके बाद यूजर ने तीन साल पहले अथिरापल्ली झरने की तुलना करते हुए लिखा, "अथिरापल्ली आज और 3 साल पहले.''
At least 143 people have been killed and 197 injured after multiple landslides flattened three villages in Vythiri taluk of Kerala's Wayanad district early on July 30.
— Deepak. (@CricCrazyDeepak) July 31, 2024
Pray 🙏 for Kerala people.#Wayanad #WayanadLandslides #WayanadRains pic.twitter.com/zsNkBmzm9X
सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल हो रहा है इसमें वायनाड जिले में लैंडस्लाइड होने के बाद की तस्वीर और फोटो दिखाई गई हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने केरल राज्य के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा है. वीडियो में आपदा मोचन बल के जवान लोगों को बचाते हुए नजर आ रहे हैं.
Massive landslide at mundakkai waynad😞😞😞#WayanadLandslide pic.twitter.com/bkCU7QmvvW
— Space Next X (@ms240222) July 30, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वायनाड की पहली और अभी की वीडियो कोलाज शेयर किया है. इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं. लैंडस्लाइड के बाद वायनाड का हाल कैसा हो गया है इसके यह भी दिखाया है.