menu-icon
India Daily

जिस आतंकी ने इजराइल को किया था तबाह, वही हो गया ढेर! मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया

हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया को मार दिया गया है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है. आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यह हमला आज सुबह यानी बुधवार तड़के किया गया है. फिलिस्तीन के संगठन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. हमास ने कहा कि उसके नेता इस्माइल हानिया की ईरान के तेहरान में हत्या कर दी गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hamas chief Ismail Haniyeh
Courtesy: Social Media

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक बयान में इस बात की पुष्टी की है कि तेहरान में हमास के प्रमुख के आवास को निशाना बनाकर हमास प्रमुख इस्माइल हनिया और उनके एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई है. आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यह हमला आज सुबह यानी बुधवार तड़के किया गया है. फिलहाल घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

 मंगलवार को हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और ईरान के सर्वोच्च नेता से मुलाकात की थी. IRGC ने बताया- तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया, इसमें हमास प्रमुख इस्माइल हनीया और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई.

मारा गया हमास का पॉलिटिकल चीफ

हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया को मार दिया गया है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है. IRGC ने बताया- तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया, इसमें हमास प्रमुख इस्माइल हनीया और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई.

इस्माइल हानिया की मौत, फिलिस्तीन ने कर दी पुष्टि

वहीं फिलिस्तीन के संगठन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. हमास ने कहा कि उसके नेता इस्माइल हानिया की ईरान के तेहरान में हत्या कर दी गई है. हानिया साल 2019 से ही फिलिस्तीन से बाहर रह रहा था, इस्माइल हानिया की देखरेख में ही हमास ने इजरायल पर पिछले 75 सालों में सबसे बर्बर हमले की साजिश रची थी.

हानिया के तीन बेटे की मौत

इसी साल यानी 2024 के अप्रैल महीने में इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक कर हानिया के तीन बेटों को मार गिराया था. बता दें कि इजरायल हमास के बीच 7 अक्टूबर साल 2023 में शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है. इस युद्ध में  कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. पिछले दिनों लेबनान की तरफ से दागे गए रॉकेट हमलों में 12 इजरायली बच्चों की मौत हो गई थी. 

कौन थे इस्माइल हानिया?

बता दें कि हानिया ने 1987 में हमास जॉइन किया था. इस्माइल हानिया साल 2017 से हमास का चीफ पॉलिटिकल नेता बना था. हमास में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई शूरा परिषद ने 2021 में उसे दोबारा चार साल के लिए चुना था. संगठन में उसे चुनौती देने वाला और कोई भी नहीं था. इसलिए वह निर्विरोध चुना गया था.


Icon News Hub