Martinoz Pizza Ahmedabad: अपने प्रोडक्ट्स को लोगों के बीच पॉपुलर बनाने के लिए आज लोग तमाम तरह के कदम उठाते हैं, फिर चाहे वो दूसरों के लिए परेशानी का सबब ही क्यों न बन जाए. जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ गुजरात के अहमदाबाद में जहां, मार्टिनोज पिज्जा के आउटलेट को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए इसके संचालकों ने मुफ्त में पिज़्ज़ा बांटने का ऐलान कर दिया. मुफ्त में पिज़्ज़ा मिलने की बात सुनते ही अहमदाबाद के प्रहलाद नगर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
वही एक साथ इतनी भीड़ से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन तैयार नहीं था, लिहाज़ा अव्यवस्थाओं का अंबार लग गया. सड़क से गुजरने वाले लोगों को यातायात व्यवस्था बाधित होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा, वही आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों को भी भीड़ की वजह से तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों ने जमकर गंदगी भी फैलाई.
वही अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने इस तरह की अव्यवस्था फ़ैलाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आउटलेट को सील कर दिया है. प्रहलाद नगर में खुले इस पिज्जा आउटलेट से आज से कॉमर्शियल बिक्री शुरू होनी थी, लेकिन फ्री में पिज्जा देने पर आउटलेट का जमकर प्रचार तो हुआ, लेकिन निगम द्वारा सील किए जाने की वजह से आउटलेट संचालकों को तगड़ा झटका लगा है.
अहमदाबाद में फ्री पिज़्ज़ा की घोषणा होते ही लोग आधार कार्ड लेकर ऐसे दौड़े जैसे सरकारी नौकरी निकल आई हो ।
— IndiVibeX (@IndiVibeX) October 6, 2025
किसी को पिज़्ज़ा मिला, किसी को धक्का,
इस महंगाई के जमाने में अब तो बस "फ्री" सुनना भी लोगों के लिए सुख की सबसे बड़ी खबर बन गई है।pic.twitter.com/HPOFgCKZxm
दरअसल, मार्टिनोज पिज्जा गुजरात का ही ब्रांड है और 2020 में ये लांच हुआ था. अपने खास स्वाद के लिए गुजरात भर में ये ब्रांड मशहूर है, लिहाज़ा जगह - जगह इसके आउटलेट तेज़ी से खुल रहे है. ऐसा ही एक आउटलेट अहमदाबाद के प्रहलाद नगर में भी खुला, लेकिन अपने अनोखे प्रचार की वजह से ये आउटलेट सीएल भी हो गया. अब देखना ये है कि आउटलेट को किन शर्तों और नियमों के साथ खोलने की अनुमति मिलती है.