menu-icon
India Daily

Mughal Emperor: ये मुगल बादशाह सेक्स करते हुए बनवाता था अपनी 'अश्लील' पेंटिंग, महिलाओं के कपड़े पहनकर करता था नृत्य

Mughal Emperor: मुहम्मद शाह रंगीला यानी रोशन अख्तर ने 1719-1748 तक शासन करते हुए कला और संगीत को संरक्षण दिया. उन्होंने युद्ध नहीं किया, लेकिन नादिर शाह के हमले में दिल्ली में बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा. उनके शासनकाल की खास बातें उनकी अश्लील पेंटिंग्स, महिलाओं के कपड़े पहनकर नाचना और कोहिनूर हीरे का गंवाया जाना हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
मुगल बादशाह
Courtesy: Pinterest

Mughal Emperor: दिल्ली की गद्दी पर मुगल बादशाहों के शासन का अंदाज अलग-अलग रहा. अकबर जैसे बादशाह कला और संगीत के प्रेमी थे, जबकि औरंगजेब ने लगभग पूरी जिंदगी युद्धों में बिताई. उनकी मृत्यु भी जंग के मैदान में हुई, जिससे यह पता चलता है कि औरंगजेब के शासन का माहौल पूरी तरह युद्ध और संघर्ष से भरा था लेकिन इस माहौल को बदलने का काम किया औरंगजेब के परपोते रोशन अख्तर ने, जिन्हें मुहम्मद शाह रंगीला के नाम से भी जाना जाता है.

रोशन अख्तर मुगल वंश के 13वें बादशाह थे और 1719 से 1748 तक लगभग 29 वर्षों तक शासन किया. उनके शासनकाल में उन्होंने कोई युद्ध नहीं छेड़ा और कलाकारों को सम्मान लौटाया, जो औरंगजेब के समय में भुला दिया गया था. कला और संगीत के प्रति उनकी दीवानगी के चलते रोशन अख्तर अपनी पेंटिंग्स बनवाते थे, जिनमें कभी-कभी अश्लील दृश्य भी शामिल थे. इसके अलावा रोशन अख्तर महिलाओं के कपड़े पहनकर नृत्य भी करते थे. इसे उनके संगीत और कला के प्रति प्रेम के रूप में देखा जाता है, जबकि कुछ लोग इसे सनकीपन भी मानते हैं.

दिल्ली में मचाया भयंकर कत्लेआम

हालांकि उनके शासनकाल में सबसे बड़ा संकट नादिर शाह के हमले के रूप में आया. नादिर शाह ने दिल्ली में आकर भयंकर कत्लेआम किया और रोशन अख्तर नादिर शाह को रोकने में पूरी तरह असफल रहे. इस हमले के दौरान रोशन अख्तर की सबसे बड़ी हानि कोहिनूर हीरे के रूप में हुई. कहते हैं कि नादिर शाह ने मुलाकात के दौरान रोशन अख्तर से अपने मुकुट का आदान-प्रदान करने की रस्म निभाने के लिए कहा, लेकिन रोशन अख्तर ने कोहिनूर हीरे को अपने मुकुट में छुपा लिया. 

गंवा दिया दुनिया का सबसे कीमती हीरा 

बावजूद इसके, उनके मंत्री ने यह बात नादिर शाह को बता दी, और इस तरह दुनिया का सबसे कीमती हीरा मुगल बादशाह के हाथ से निकल गया. रोशन अख्तर का शासन कला और संगीत के लिए याद किया जाता है, लेकिन उनके समय में दिल्ली और मुगल साम्राज्य को बड़े संकटों का सामना करना पड़ा. उनकी पेंटिंग्स, रंगीला स्वभाव और कोहिनूर की हानि इतिहास में उनकी पहचान का अहम हिस्सा हैं.