menu-icon
India Daily

'बाप की रेलवे है...', आदमी ने ट्रेन के टॉयलेट को बनाया पर्सनल बेडरूम, Video देख चकरा गया लोगों का सिर!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ने ट्रेन के वॉशरूम को अपने पर्सनल बेडरूम बनाया है. चलिए नजर डालते हैं क्या खास है इस वीडियो में

princy
Edited By: Princy Sharma
'बाप की रेलवे है...', आदमी ने ट्रेन के टॉयलेट को बनाया पर्सनल बेडरूम, Video देख चकरा गया लोगों का सिर!
Courtesy: Instagram @mr.vishal_sharma_

नई दिल्ली: भारत का एक अजीब और हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में एक आदमी ट्रेन के वॉशरूम को अपने पर्सनल बेडरूम की तरह इस्तेमाल कर रहा है. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है और काफी तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए नजर डालते हैं वायरल वीडियो पर. 

इस वीडियो इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर विशाल ने शेयर किया था, जिन्होंने रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर इस अजीब सीन को कैप्चर किया था. वीडियो में एक आदमी को ट्रेन के टॉयलेट क्यूबिकल के अंदर आराम से लेटा हुआ देखा जा सकता है, जिसे उसने अपनी प्राइवेट जगह बना लिया था.

वॉशरूम को बनाया मिनी रूम

शख्स ने अपना ट्रैवल बैग और दूसरा सामान अपने आस-पास रख लिया था, जिससे वह जगह एक मिनी रूम बन गई थी. चीजों को और भी हैरान करने वाली बात यह थी कि वह वॉशरूम की खिड़की से एक मुड़ा हुआ बुना हुआ बिस्तर पकड़े हुए था, जैसे वह रेस्ट रूम के बजाय एक छोटे से केबिन में आराम कर रहा हो.

शख्स ने क्या सवाल पूछा?

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले विशाल ने कहा, 'भाई ने वॉशरूम को बेडरूम बना दिया!' वीशाल ने उस आदमी से आस-पास पड़े सामान के बारे में पूछा तो मजाक में कहा, 'यह पूरे घर का सामान है?' उस आदमी ने आराम से जवाब दिया, 'हां'. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ट्रेन वॉशरूम बना दिया बेडरूम'. यहां देखें वायरल वीडियो

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को यह सिचुएशन मजेदार और क्रिएटिव लगी, वहीं दूसरों ने पब्लिक हाइजीन और शेयर्ड फैसिलिटीज के गलत इस्तेमाल को लेकर गंभीर चिंता जताई. एक यूजर ने कमेंट किया, 'वह सफर का असली मजा ले रहा है जबकि दूसरे खड़े होने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.' दूसरे ने मजाक में कहा, 'रेलवे अधिकारी पक्का करेंगे कि वह अगले स्टेशन पर उतर जाए!'

हालांकि, कई यूजर्स ने इस हरकत की आलोचना की, यह बताते हुए कि यह ट्रेनों में अक्सर देखी जाने वाली खराब कंडीशन और डिसिप्लिन की कमी को दिखाता है, खासकर भीड़ वाले ट्रैवल सीजन में. कुछ ने तो रेलवे अधिकारियों से पब्लिक प्रॉपर्टी के ऐसे गलत इस्तेमाल के खिलाफ एक्शन लेने की भी रिक्वेस्ट की.