menu-icon
India Daily

हिट एंड रन केस में गाड़ी चला रही थी बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, हफ्तों बाद CCTV फुटेज ने खोल दी पोल!

कन्नड़ एक्ट्रेस दिव्या सुरेश पर हिट एंड रन का आरोप लगा है, जिस पर उन्होंने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि सच्चाई की ही जीत होती है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Divya Suresh- India Daily
Courtesy: Social Media

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक्ट्रेस और बिग बॉस कन्नड़ की कंटेस्टेंट रह चुकी दिव्या सुरेश पर आरोप है कि वे एक हिट एंड रन दुर्घटना में शामिल थीं, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह घटना 4 अक्टूबर की रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है, जब तीन लोग अस्पताल जा रहे थे.

कैसे हुआ हादसा?

घटना के दौरान अनुषा, अनीता और किरण नाम के तीन लोग बाइक पर सवार थे. रास्ते में आवारा कुत्तों से बचने के लिए उन्होंने बाइक थोड़ा मोड़ी ही थी कि अचानक एक तेज रफ्तार काली किआ कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर पड़ी और कार मौके से भाग निकली. किरण ने 7 अक्टूबर को ब्यातारायणपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि कार चालक ने न तो रुककर मदद की और न ही हादसे की जिम्मेदारी ली.

कैसी है पीड़ितों की हालत?

इस हादसे में अनीता के घुटने की हड्डी टूट गई और उन्हें करीब दो लाख रुपये की सर्जरी करवानी पड़ी. बाकी दो सवारों को भी चोटें आईं लेकिन वे खतरे से बाहर हैं. डॉक्टरों के अनुसार अनीता को ठीक होने में कई हफ्ते लग सकते हैं. परिवार ने आरोप लगाया कि एक्ट्रेस दिव्या सुरेश ने अब तक किसी भी तरह की मदद नहीं की है और घटना के बाद पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है.

दिव्या सुरेश का बचाव बयान

24 अक्टूबर को दिव्या सुरेश ने सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज का एक स्क्रीनशॉट साझा किया जो यूट्यूब पर वायरल हो चुका था. इसके साथ उन्होंने एक लंबा बयान लिखा जिसमें उन्होंने अपनी बेगुनाही का दावा किया. उनकी पोस्ट में लिखा था, 'गलती बाइक सवार की थी. बाइक पर तीन लोग सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. कार बाएं मुड़ रही थी और तभी बाइक टकरा गई.

इसके साथ ही कहा, अब कार चालक को दोष देना सरासर मूर्खता है. कृपया वीडियो देखें या अपनी आंखों की जांच करवाएं. सिर्फ इसलिए कि कोई अभिनेता है, इसका मतलब यह नहीं कि आप झूठा आरोप लगा सकते हैं.' दिव्या ने आगे लिखा, 'टिप्पणी करने वाले नेक लोगों का धन्यवाद. सत्य की ही जीत होती है.'

Divya Suresh
Divya Suresh Instagram

सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि टक्कर के समय कार तेज रफ्तार में थी और बिना रुके मौके से चली गई. पुलिस ने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस कर लिया और जांच के बाद पाया कि वह दिव्या सुरेश के नाम पर रजिस्टर्ड है. ब्यातारायणपुरा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

पुलिस अधीक्षक अनूप शेट्टी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज हो चुका है. उन्होंने कहा, 'दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराने में देरी की. जांच से पुष्टि हुई है कि दुर्घटना के समय दिव्या सुरेश कार चला रही थीं.'