menu-icon
India Daily

दिवाली की रात मासूम पर क्यों लगा हत्या का आरोप? 2 साल की बच्ची पर दर्ज हुई FIR

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था. झगड़े और पत्थरबाजी के बाद दर्ज एफआईआर में 2 साल की बच्ची का नाम भी शामिल हो गया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
FIR dispute India daily
Courtesy: Pinterest

ठाणेमहाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में दिवाली की रात पटाखों की दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला हिंसा और पत्थरबाजी तक पहुंच गया. इस पूरे विवाद में दर्ज हुई एफआईआर में कई लोगों के साथ एक 2 साल की बच्ची का नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल कर लिया गया है. इससे बच्ची के परिवार में आक्रोश है और वे अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

यह घटना कल्याण के मोहने इलाके की है जहां बुधवार देर रात पटाखों की दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी होने लगी. इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए और आसपास की संपत्ति को नुकसान पहुंचा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में हंगामा और हिंसा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया.

FIR पर परिजनों ने क्यों जताया विरोध?

एफआईआर में जिन लोगों के नाम शामिल किए गए, उनमें एक 2 साल की बच्ची का नाम देखकर सब दंग रह गए. परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना जांच किए नाम जोड़े हैं. बच्ची के परिजनों का कहना है कि इतनी छोटी उम्र में किसी के ऊपर हत्या की कोशिश और दंगा भड़काने जैसे संगीन आरोप लगाना न केवल हास्यास्पद बल्कि अन्यायपूर्ण है. वे पुलिस से अपील कर रहे हैं कि बच्ची का नाम तुरंत एफआईआर से हटाया जाए.

कैसे हुआ बच्ची का FIR में नाम दर्ज?

पुलिस की ओर से कहा गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान सही तथ्यों की पुष्टि होने पर आवश्यक संशोधन किए जाएंगे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल घटना की वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं ताकि वास्तविक दोषियों की पहचान की जा सके.

कल्याण में दिवाली की रात हिंसक झड़प से इलाके में दहशत फैल गई थी. पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर हालात पर काबू पाया. फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन 2 साल की बच्ची का नाम एफआईआर में आने से पूरा मामला सुर्खियों में है.