बच्चों के साथ हिंसा की खबरें अक्सर चिंता बढ़ा देती हैं, लेकिन जब कोई मासूम महज एक सामान्य सी हरकत पर किसी वयस्क के गुस्से का शिकार बन जाए, तो सवाल उठता है कि समाज में संवेदनाएं कितनी बची हैं?. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के अंबरनाथ इलाके में सामने आया है जहां एक 12 वर्षीय बच्चा लिफ्ट का दरवाज़ा बंद कर रहा था, तभी एक शख्स आया और उसे थप्पड़ मारने लगा. बच्चे के साथ की गई यह बर्बरता न केवल शर्मनाक है, बल्कि बेहद डरावनी भी है.
पूरी घटना एक आवासीय इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा लिफ्ट का दरवाज़ा बंद कर रहा था, तभी आरोपी युवक आता है और बिना किसी बातचीत के उसे कई थप्पड़ मारता है. इस दौरान बच्चा सहमा हुआ नजर आता है, लेकिन आरोपी का गुस्सा कम नहीं होता.
इंसान या हैवान यह आप बताएंगे?महाराष्ट्र: ठाणे के अंबरनाथ इलाके में लिफ्ट का दरवाज़ा बंद करने पर 12 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई और थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो वायरल हो गया है। #jazeeranews #waahiidalikhan #sshaawntv #thane #maharashtra @ThaneCityPolice pic.twitter.com/iED27ccCS8
— Waahiid Ali Khan (@waahiidalikhan) July 9, 2025
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में भारी गुस्सा है. यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि क्या ऐसा बर्ताव किसी सभ्य समाज का हिस्सा हो सकता है? फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है. स्थानीय लोग भी इस घटना की निंदा कर रहे हैं और बच्चे को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.