नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो देखने को मिल ही जाता है जिसको देखने के बाद दिल खुश होता है कुछ इसी तरह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गायों के झुंड को रोकने के लिए अनोखा तरकीब लगाता है.
पहाड़ पर हुआ ये वाक्या
ट्रैवलिंग का शौक रखने वाले लोग ज्यादातर पहाड़ों पर राइडिंग करना पसंद करते हैं. इसके दौरान वो बहुत सी चीज सिखने को पाते हैं. ट्रैवलिंग के दौरान उनके अनुभव को लेकर कई ऐसे चीजों से सामना होता है जो उन्होंने सोचा भी नहीं होता है. इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ पर गायों का एक झुंड तेजी से आ रहा होता है और पीछे से उसका मालिक गायों को रोकना चाहता है. इसको देखकर साइकल राइडर गायों को रोकने के पहले तो अपने हाथों को उनके सामने ऐसा करता है जैसे वो उनका रोकना चाहता हो. उसके हाथों के इसारों को देखकर गाय रूक जाती है. हालांकि वो फिर से एक बार आगे बढ़ना चाहती हैं लेकिन साइकिल राइडर के प्रभाव से आगे नहीं बढ़ती है. इसके बाद पीछे से गायों का मालिक आगे आ जाता है.
लोग बोले-गाय बहुत आज्ञाकारी हैं
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो अब तक 15 लाख लाइक भी मिल चुकी है. इस वीडियो पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि ये गाय बहुत आज्ञाकारी है जो इतने आराम से रूक जा रही है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि लगता है इस शख्स को पहले से ही गाय पालने की आदत है.
इसे भी पढे़ं- ट्रैक्टर चुराने गए चोर के साथ हो गया हादसा, वीडियो देख आप नहीं कर पाएंगे विश्वास