menu-icon
India Daily

Bigg Boss 17 में होगी 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल की एंट्री? जानें क्या है सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर का फैसला

Bigg Boss 17: 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल इन दिनों काफी चर्चा में है. एमएमएस लीक के बाद से ही सोशल मीडिया पर इनकी जमकर धज्जियां उड़ी हैं. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि यह दोनों 'बिग बॉस 17' में एंट्री करने वाले हैं.

Srishti Srivastava
Edited By: Srishti Srivastava
Bigg Boss 17 में होगी 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल की एंट्री? जानें क्या है सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर का फैसला

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' का आगाज किया जा चुका है. सलमान खान का ये फेमस शो 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा. इसी बीच शो से जुड़ी कई जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शो में अंकिता लोखंड़े से लेकर ऐश्वर्या शर्मा तक का नाम कंफर्म बताया जा रहा है. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल भी इस शो में एंट्री ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- म्यूजिकल चेयर से क्रिकेट मैच, देखें परिणीति-राघव की शादी की अनदेखी तस्वीरें

कौन हैं कुल्हड़ पिज्जा कपल?

पंजाब के रहने वाले सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर सोशल मीडिया पर अपने 'कुल्हड़ पिज्जा' की वजह से काफी फेमस हैं. यही कारण है कि इन्हें 'कुल्हड़ पिज्जा कपल' भी कहा जाता है. वहीं, कुछ समय पहले कथिर तौर पर इन दोनों का एक एमएमएस लीक हो गया था. इस आपत्तिजनक वीडियो के लीक होने के बाद कपल ने लोगों से इसे शेयन न करने की अपील भी की है. वहीं, अब 'बिग बॉस 17' में इनकी एंट्री की खबरों ने एक बार फिर सनसनी मचा दी है.

 

यह भी पढ़ें- अगर नींद में हंसते-मुस्कुराते हैं आप तो हो जाएं सावधान, जानें असली कारण

ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं 

बता दें कि सहज और गुरप्रीत के 'बिग बॉस 17' में जाने को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं आई है लेकिन देखने वाली बात होगी कि इतने विवादों के बीच ये कपल रियलिटी शो में जाने का फैसला लेते हैं या नहीं.

 

मेकर्स ने किया अप्रोच?

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल को अभी तक तो 'बिग बॉस 17' के मेकर्स ने अप्रोच नहीं किया है. लेकिन अगर प्रोडक्शन उन्हें प्रस्ताव देते हैं तो शायद वो इसे स्वीकार कर लें.

यह भी पढ़ें- चिया सीड्स खाते हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं खून न बन जाए पानी!