menu-icon
India Daily

गोवा अग्निकांड: थाईलैंड में पकड़े गए लूथरा ब्रदर्स, दिल्ली किया जा रहा डिपोर्ट; सामने आया Video

गोवा के अरपोरा में बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब के मालिक, गौरव और सौरभ लूथरा, जहां आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी, उन्हें आज थाईलैंड से डिपोर्ट किया जा रहा है.

princy
Edited By: Princy Sharma
Luthra Brothers India Daily
Courtesy: X @ANI

नई दिल्ली: गोवा नाइटक्लब आग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नाइटक्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को आज भारत वापस लाया जा रहा है. दोनों भाइयों को बैंकॉक एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से उन्हें भारत डिपोर्ट किया जाएगा. उम्मीद है कि वे दोपहर करीब 1:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. उनके आने के बाद गोवा पुलिस उन्हें इस जानलेवा आग की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लेगी.

गोवा के एक नाइटक्लब में लगी दुखद आग के बाद, दोनों भाई भारत से भागकर फुकेट थाईलैंड पहुंच गए थे. तुरंत कार्रवाई करते हुए, भारत सरकार ने उनके पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए. इसके तुरंत बाद, थाई अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. भारत ने भी भाइयों की गतिविधियों पर नजर रखने और उनकी वापसी सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

दिल्ली के अदालत में होंगे पेश

सूत्रों के अनुसार, भारतीय दूतावास ने उनके डिपोर्टेशन को संभव बनाने के लिए इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी किए. थाई कोर्ट में पेश होने के बाद, उन्हें भारत डिपोर्ट करने का आदेश दिया गया. जैसे ही वे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेंगे, गोवा पुलिस भाइयों को हिरासत में ले लेगी. उन्हें पहले दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा और फिर आगे की जांच के लिए ट्रांजिट रिमांड पर गोवा ले जाया जाएगा.

गोवा में क्या हुआ?

पिछले महीने, गोवा के अरपोरा इलाके में 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में भीषण आग लग गई थी. इस दुखद घटना में कई क्लब कर्मचारियों और पर्यटकों सहित 25 लोगों की जान चली गई. आग लगने के सही कारण की अभी भी जांच चल रही है. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह घटना लापरवाही या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुई थी.

अब तक की गई कार्रवाई

गोवा पुलिस ने इस मामले में 60 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं. कई मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर प्रियांशु ठाकुर शामिल हैं. एक और पार्टनर, अजय गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उसने अस्पताल में भर्ती होकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे वहीं से हिरासत में ले लिया. कोर्ट ने अजय गुप्ता को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

सातवें आरोपी की तलाश में पुलिस

पुलिस अब सातवें आरोपी, सुरिंदर कुमार खोसला की तलाश कर रही है, जिसने 2023 में नाइटक्लब चलाने वाली फर्म के साथ लीज एग्रीमेंट पर साइन किए थे. माना जा रहा है कि वह फिलहाल विदेश में है. इस चौंकाने वाली घटना ने गोवा के टूरिज्म और नाइटलाइफ इंडस्ट्री में सुरक्षा मानकों, लापरवाही और जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अधिकारियों पर जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिलाने का भारी दबाव है.