menu-icon
India Daily

'बीजेपी तानाशाही मानसिकता वाली, बंगाल को बनाना चाहती है अपना उपनिवेश', ममता बनर्जी ने विधानसभा में क्यों दिया ये बयान?

विधानसभा में गरमागरम बहस के दौरान बनर्जी ने कहा कि भाजपा की औपनिवेशिक मानसिकता है. वे बंगाल को अपना उपनिवेश बनाना चाहते हैं और दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से इसे चलाना चाहते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
mamata banerjee
Courtesy: Social Media

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर बंगाल पर तानाशाही शासन थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी राज्य को अपना उपनिवेश बनाने की कोशिश कर रही है.

विधानसभा में गरमागरम बहस के दौरान बनर्जी ने कहा कि भाजपा की औपनिवेशिक मानसिकता है. वे बंगाल को अपना उपनिवेश बनाना चाहते हैं और दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से इसे चलाना चाहते हैं. इस पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने ज़ोरदार तालियां बजाईं.

ममता का यह भाषण पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को उस समय अराजकता की स्थिति पैदा हो गई जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा विधायकों ने बंगाली प्रवासियों के खिलाफ कथित अत्याचारों पर एक सरकारी प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नारेबाजी की और कार्यवाही बाधित की.

इससे पहले आज भाजपा विधायकों ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को 2 सितंबर को निलंबित किए जाने पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी की, जिस पर सत्ता पक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा

पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को उस वक्त जबरदस्त हंगामा हुआ, जब बीजेपी और टीएमसी विधायक आपस में भिड़ गए. मामला अल्पसंख्यकों से जुड़े एक बिल पर चर्चा के दौरान शुरू हुआ. हंगामे की वजह से विधानसभा स्पीकर को मार्शल बुलाने पड़े. इस दौरान बीजेपी के चीफ व्हिप शंकर घोष को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया. उनके अलावा बीजेपी की एक अन्य विधायक अग्निमित्रा पाल को भी सस्पेंड कर दिया गया.