पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर बंगाल पर तानाशाही शासन थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी राज्य को अपना उपनिवेश बनाने की कोशिश कर रही है.
विधानसभा में गरमागरम बहस के दौरान बनर्जी ने कहा कि भाजपा की औपनिवेशिक मानसिकता है. वे बंगाल को अपना उपनिवेश बनाना चाहते हैं और दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से इसे चलाना चाहते हैं. इस पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने ज़ोरदार तालियां बजाईं.
ममता का यह भाषण पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को उस समय अराजकता की स्थिति पैदा हो गई जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा विधायकों ने बंगाली प्रवासियों के खिलाफ कथित अत्याचारों पर एक सरकारी प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नारेबाजी की और कार्यवाही बाधित की.
इससे पहले आज भाजपा विधायकों ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को 2 सितंबर को निलंबित किए जाने पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी की, जिस पर सत्ता पक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा
पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को उस वक्त जबरदस्त हंगामा हुआ, जब बीजेपी और टीएमसी विधायक आपस में भिड़ गए. मामला अल्पसंख्यकों से जुड़े एक बिल पर चर्चा के दौरान शुरू हुआ. हंगामे की वजह से विधानसभा स्पीकर को मार्शल बुलाने पड़े. इस दौरान बीजेपी के चीफ व्हिप शंकर घोष को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया. उनके अलावा बीजेपी की एक अन्य विधायक अग्निमित्रा पाल को भी सस्पेंड कर दिया गया.