menu-icon
India Daily

Video: ‘फर्जी हूं!...’ कहकर टोपी उतारकर फेंकी, नशे में घुत पुलिसवाले ने की महिला के साथ अश्लीलता की हदें पार

Viral Video: कासगंज में एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर दूर शराबी दारोगा ने वर्दी की गरिमा को तार-तार कर दिया. सार्वजनिक स्थल पर महिला संग अश्लील हरकतें कीं और अपनी टोपी उतार फेंकते हुए चिल्लाया-  "फर्जी हूँ!" यह घटना पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करती है. अब कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं.

Shilpa Shrivastava
Video: ‘फर्जी हूं!...’ कहकर टोपी उतारकर फेंकी, नशे में घुत पुलिसवाले ने की महिला के साथ अश्लीलता की हदें पार

Viral Video: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक पुलिस अधिकारी का शराब के नशे में धुत होकर पब्लिक प्लेस पर हंगामा कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह शर्मनाक घटना एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई, जहां एक दारोगा खुलेआम नशे में चूर होकर अपनी वर्दी की मर्यादा तार-तार कर रहा था.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दारोगा सड़क किनारे एक पब्लिक प्लेस पर बैठा हुआ था और शराब के नशे में गलत हरकतें कर रहा है. हद तो तब हो गई जब उसने वहां मौजूद एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं. आसपास मौजूद लोग यह नजारा देखकर काफी हैरान हुए और इस वाक्ये को कैमरा में कैद कर लिया.

"फर्जी हूं!" कहकर दारोगा ने उतारी टोपी:

अश्लील हरकतें करने के साथ-साथ इस पुलिस अधिकारी ने अपनी टोपी उतारकर फेंक दी और जोर-जोर से चिल्लाने लगा, "फर्जी हूं!" यह बयान उसके नशे की हालत को दिखा रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और वे आरोपी दारोगा पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि कासगंज पुलिस इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है और दोषी दारोगा को क्या सजा मिलती है.