जिम करना कोई हंसी मजाक का खेल नहीं, जरा सी लापरवाही आपके लिए जिंदगी और मौत का सवाल बन सकती है. राजस्थान के बीकानेर से आया एक वीडियो आपको हिलाकर रख देगा, जहां जिम में वजन उठाते वक्त एक 17 साल की पावरलिफ्टर की मौत हो गई.
270 किलो वजन उठाते वक्त बिगड़ा संतुलन
⚠️ Disturbing Visual ⚠️
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 19, 2025
राजस्थान : बीकानेर में पावरलिफ्टर याष्टिका आचार्य (उम्र 17 साल) की जिम में मौत हो गई। 270 किलो वजन उठाते वक्त रॉड गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गई। pic.twitter.com/REt23agjwa
बच सकती थीं आचार्य अगर...
आचार्य जिम ट्रेनर और जिम के अन्य लोगों की मदद से 270 किलो वजन को उठाने की कोशिश कर रही थीं तभी उनका संतुलन बिगड़ गया. सभी लोगों ने उन्हें संभालने की कोशिश की लेकिन वजन इतना ज्यादा था कि किसी से नहीं संभला. अगर आचार्य रॉड को पीछे फेंक देतीं तो शायद बच जातीं लेकिन उन्होंने उस रॉड को अंत तक पकड़े रखा जिससे रॉड उनकी गर्दन पर ही गिर गई. इस हादसे में जिम का ट्रेनर भी मामूली रूप से घायल हुआ है. जमीन पर गिरते वक्त आचार्य का सिर ट्रेन के मुंह में लगा था.