Bharatanatyam on Hanuman Chalisa: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो दिल छू लेते हैं और लंबे समय तक याद रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. कर्नाटक के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बारिश के बीच भरतनाट्यम करते हुए हनुमान चालीसा पर शानदार प्रस्तुति दी. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कलाकारों के समर्पण की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह वीडियो कर्नाटक के निट्टे महालिंगा अद्यानथया मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का है. इसमें छात्रों का एक समूह कॉलेज के गलियारे में बारिश की बौछारों के बीच भरतनाट्यम प्रस्तुत करता नजर आ रहा है. कैप्शन में लिखा गया 'बारिश भी हमारी टीम को रोक नहीं सकती.' पोस्ट करने वाली छात्रा प्रार्थना राव ने लिखा, 'जब इंद्रदेव की अपनी योजनाएं हों, तब भी नृत्य रुकना नहीं चाहिए.' इस जज्बे ने वीडियो को और भी खास बना दिया.
जैसे ही वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला गया, इसे देखते ही देखते 48 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए. लोगों ने कमेंट्स में छात्रों की तारीफ करते हुए कहा कि बारिश ने प्रस्तुति को और भी खूबसूरत बना दिया. एक यूजर ने लिखा- 'बारिश ने आपके डांस में ग्रेस जोड़ दिया.' वहीं दूसरे ने कहा- 'क्लासिकल डांस बारिश में करना आसान नहीं होता, हर स्टेप में संतुलन चाहिए, लेकिन आपने शानदार प्रदर्शन किया.'
वीडियो में एक खास बात यह रही कि छात्राओं के बीच एक छात्र भी भरतनाट्यम करता दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. किसी ने लिखा- 'क्या मेरी आंखें धोखा दे रही हैं या सच में बीच में एक लड़का है?' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'ओह माय गॉड, एक लड़का भरतनाट्यम कर रहा है.' कई लोगों ने इसे सकारात्मक रूप से लेते हुए कहा कि लड़के क्लासिकल डांस करते दिखें, यह प्रेरणादायक है.
Karnataka college students performed a Bharatanatyam dance to the Hanuman Chalisa in the rain 🙌 pic.twitter.com/2a3R03ebBA
— Bloody Media (@bloody_media) September 10, 2025
इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि जब जुनून हो तो परिस्थितियां आड़े नहीं आतीं. बारिश जैसी चुनौती भी इन छात्रों के जोश को रोक नहीं पाई. उनका संदेश साफ था कला और समर्पण किसी भी मुश्किल को मात दे सकता है. यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि प्रेरणा का भी स्रोत बन गया है.