Viral Video: 15 अगस्त को भारत ने अपना 78वां गणतंत्र दिवस मनाया. लंदन में रहने वाले भारतीयों ने भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. इस दौरान पाकिस्तान के लोग भी मौजूद रहे. आजादी दिवस के इस खास मौके पर लंदन में भारत और पाकिस्तान के बीच जो यूनिटी दिखी उसे देखकर आप भी कहेंगे क्या बात है.
लंदन की सड़कों में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक हिंदुस्तानी 'जय हो' गाना गा रहे हैं. उसके साथ पूरी भीड़ आजादी के जश्न का लुत्फ उठा रही है. इस भीड़ में पाकिस्तानी भी मौजूद हैं.
वायरल हो रहा है देश प्रेम का दमदार वीडियो
भारत अपना स्वतंत्रता दिवस एक पाकिस्तान के एक दिन बाद मनाता है. पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता तो भारत 15 अगस्त को. आजादी के इस मौके पर लंदन की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के एकजुटता का नजारा देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लंदन की सड़कों पर दोनों देशों के प्रतिभागियों ने ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के "जय हो" और एआर रहमान के "वंदे मातरम" जैसे लोकप्रिय गीत गाए.
इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि इस वीडियो ने दिल जीत लिया. जय हो! एक दूसरे यूजर ने लिखा कि एकता सबसे अच्छा नीति है.