Nagpur News: गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कलमना निवासी 23 वर्षीय आकाश चकोले उमररे के मकरधोकड़ा बांध में डूब गया. चकोले बांध की दीवार पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था, जैसे ही उसने वहां खड़े लोगों की ओर हाथ हिलाया उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गया.
18 दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने गया था चकोले
पुलिस ने बताया कि चकोले अपने 18 दोस्तों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर मौज मस्ती करने के लिए बांध पर गया था. चकोले और उसके दो दोस्तों ने बांध पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन चकोले ही बांध की दीवार पर चढ़ सका.
संतुलन बिगड़ते ही हो गया खेल
जब वह नीचे खड़ी भीड़ की ओर हाथ हिला रहा था तभी उसके दो दोस्तों ने उसे नीचे खींचने की कोशिश की हालांकि उन दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वह सुरक्षित तरीके से बांध के दूसरी तरफ नीचे आ गए जबकि चोकले बांध में गिर गया और बचाव दल के उस तक पहुंचने से पहले ही डूब गया.
ओवरफ्लो कर रहा था डैम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांध ओवरफ्लो कर रहा था और पानी बांध की दीवार से नीचे की ओर बह रहा था. जैसे ही युवक डूबा वहां हड़कंप मच गया क्योंकि युवक को तैरना नहीं आता था. बांध की दीवार पर इतनी फिसलन कोई भी समय रहते उस दीवार पर चढ़ नहीं पाया और जब तक बचाव दल वहां पहुंचा युवक पानी में बह चुका था. गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
#Maharashtra: A young man performing stunt in the overflow dam at Makardhogda in #Nagpur died by drowning in the water! pic.twitter.com/VlTRcwrFYQ
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) August 16, 2024
सामने आया घटना का वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना उन लोगों के लिए सीख है जो ताव में आकर खतरनाक स्टंट को अंजाम देने लगते हैं. इस तरह के स्टंट के दौरान लोग अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं.