Maggi In Lunch Viral Video: न्यूयॉर्क सिटी की सरकार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है. इस वीडियो में भारतीय मूल की एक बच्ची आन्या अपने लंचबॉक्स की चीजें दिखा रही है और बता रही है कि उसने आज लंच में क्या लाया है.
वीडियो की शुरुआत में आन्या अपना परिचय देती है और फिर मुस्कुराते हुए कहती है, 'मैं आन्या हूं और आज मेरे लंच में है इंडियन नूडल्स, जिसे हम Maggi कहते हैं. हम इसे एक बर्तन में डालते हैं, उसमें गर्म पानी और हमारे मसाले मिलाते हैं और फिर ये पीली हो जाती है.'
इतना ही नहीं, आन्या ने यह भी बताया कि उसे सबसे ज्यादा पसंद है उसकी मां के हाथों की बनी चिकन करी. वो बड़े ही प्यार से कहती है, 'मेरी मम्मी जो चिकन करी बनाती हैं, वो मेरी फेवरेट है. वो उसमें अलग-अलग मसाले डालती हैं और हर मसाले की खुशबू अलग होती है.'
इस वीडियो को न्यूयॉर्क सरकार ने कैप्शन के साथ शेयर किया, 'सच बात: मम्मी के हाथ की करी से बेहतर कोई करी नहीं होती. व्हाट्स इन माई लंचबॉक्स: सीजन दो आ गया है!' हम अपने शहर की विविधता और AAPI हेरिटेज मंथ को हमारे पब्लिक स्कूल स्टूडेंट्स के लंचबॉक्स के जरिए सेलिब्रेट कर रहे हैं.'
वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक 2.15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.लोगों के कमेंट्स भी उतने ही दिल को छूने वाले हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'बहुत प्यारी बच्ची और हमारे शहर की खूबसूरत विविधता को इतने अच्छे से दिखाने के लिए धन्यवाद आन्या !'. दूसरे यूजर ने कहा, 'मेरा नाम भी आन्या है और मुझे भी मेरी मम्मी की चिकन करी सबसे ज्यादा पसंद है.' एक तीजरे ने लिखा, 'आन्या जरूर रसोई में अपनी माँ के साथ खड़ी रहती है, और सब कुछ ध्यान से सीख रही है. वो एक शानदार शेफ बनेगी.'