Thug Life Box Office Collection Day 2: कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था, क्योंकि यह 37 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी की वापसी थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. पहले दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार 'ठग लाइफ' ने दूसरे दिन केवल 7.50 करोड़ रुपये कमाए, जो पहले दिन से 55% कम है. दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 23 करोड़ रुपये रहा है.
'हाउसफुल 5' ने दी कड़ी टक्कर
6 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने 'ठग लाइफ' को कड़ी टक्कर दी. पहले दिन ही 'हाउसफुल 5' ने 23 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, जो 'ठग लाइफ' के दो दिन के कलेक्शन के बराबर है. खासकर हिंदी भाषी क्षेत्रों में 'ठग लाइफ' का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा. फिल्म ने हिंदी में पहले दिन केवल 65 लाख रुपये कमाए और दूसरे दिन यह आंकड़ा 25-30 लाख रुपये तक सिमट गया. दूसरी ओर 'हाउसफुल 5' ने हिंदी बेल्ट में 20 करोड़ रुपये की ओर रुख किया.
तमिल में बेहतर परफॉर्मेंस, लेकिन बाकी जगह कमजोर
'ठग लाइफ' को तमिलनाडु में अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जहां पहले दिन 52.06% और दूसरे दिन 24.18% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. तमिल वर्जन ने पहले दिन 13.35 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तेलुगु और हिंदी वर्जन करीब 1.5 करोड़ और 65 लाख रुपये ही जुटा पाए. कर्नाटक में फिल्म की रिलीज पर बैन ने भी इसकी कमाई को नुकसान पहुंचाया. कमल हासन के कन्नड़ भाषा पर विवादित बयान के कारण वहां फिल्म रिलीज नहीं हो सकी.
कमल हासन की पिछली फिल्मों से तुलना
'ठग लाइफ' का परफॉर्मेंस कमल हासन की पिछली फिल्मों 'विक्रम' और 'इंडियन 2' से काफी पीछे है. 'विक्रम' ने पहले दो दिनों में 60 करोड़ रुपये और 'इंडियन 2' ने 44 करोड़ रुपये कमाए थे. मिक्स्ड रिव्यूज और निगेटिव वर्ड-ऑफ-माउथ ने भी 'ठग लाइफ' की राह मुश्किल की. 'ठग लाइफ' के लिए वीकेंड अहम होगा. अगर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, तो फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है. वरना यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और पीछे रह सकती है. दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' की मजबूत शुरुआत और कॉमेडी इसे दर्शकों की पसंद बना रही है.