CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को गुरुवार (5 जून) रात एक अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी. यह धमकी गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को फोन करके दी गई थी. कॉल करते ही आरोपी ने फोन काट दिया और फिर मोबाइल बंद कर दिया.
गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. इसके बाद दिल्ली पुलिस के नॉर्थ वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने संयुक्त जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी उस समय शराब के नशे में था जब उसने यह धमकी दी. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार (6 जून) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है.
इस बीच, रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद संभालने के लगभग 100 दिन बाद आधिकारिक सरकारी आवास भी मिल गया है. यह धमकी उस समय आई जब कुछ ही दिन पहले दिल्ली के दो बड़े सरकारी भवनों – उद्योग भवन और निर्माण भवन – को उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी. यह धमकी भरे ईमेल 30 मई को सुबह 6:49 बजे अधिकारियों को मिले थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्रियों को इस तरह की धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं. साल 2019 में, तब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक ऑटो ड्राइवर ने हमला किया था. 2016 में, एक महिला ने उन पर काला स्याही फेंका था और 'ऑड-ईवन' स्कीम के दौरान भी एक प्रदर्शनकारी ने कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंककर विरोध जताया था.