menu-icon
India Daily

साथ-साथ पढ़े नौकरी लगी तो पार्टी के लिए बुलाया, क्लब में बचपन के दोस्त ने ही कर दिया रेप

Viral News: हैदराबाद में युवती की जॉब लगने पर उसके बचपन के दोस्तों ने सेलिब्रेट करने के लिए एक पार्टी रखी. युवती जब इस मूमेंट को सेलिब्रेट करने क्लब पहुंची तो उसके दोस्तों ने उसे खूब शराब पिला दी. युवती के दोस्तों ने नशे की हालत में उसका रेप किया. युवती ने यह सारी बात घटना के बाद अपने भाई को बताई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Hyderabad techie Raped
Courtesy: Social Media

Viral News: हैदराबाद में एक 24 वर्षीय युवती की जब नौकरी लगी तो उसके बचपन के दोस्त ने पार्टी के लिए इनवाइट किया लेकिन उसे क्या पता था यही दोस्त उसके साथ विश्वासघात करेंगे, उसकी इज्जत तार-तार कर देंगे. रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय एक युवती के साथ उसके बचपन के दोस्त सहित दो लोगों ने कथित तौर पर रेप किया. महिला को हाल ही में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी मिली थी. 

युवती ने पुलिस को बताया कि उसे नई नौकरी मिली थी. नौकरी मिलने की खुशी में उसके बचपन के दोस्त ने इस मौके को सेलिब्रेट करने के बारे में कहा. मैं इस मौके को सेलिब्रेट करना चाहती थी इसलिए हम लोग वनस्थलीपुरम के एक रेस्तरां-कम-बार में गए.

क्लासमेट रहा आरोपी

युवती की शिकायत के अनुसार, उसने और उसके दोस्त ने वनस्थलीपुरम के रेस्टोरेंट-कम-बार में शराब पी. इसके बाद वह उसे  रेस्टोरेंट के एक कमरे में ले गया. युवती ने कहा कि कमरे में ले जाने के बाद दोस्त ने उसके साथ रेप किया. युवती ने कहा कि दोस्त ने उसके नशे में होने की स्थिति का फायदा उठाया. युवती ने आगे कहा कि दोस्त के बाद कमरे में उसका चचेरा भाई भी घुस गया और उसने भी रेप किया. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि आरोपी और युवती क्लासमेट रहे हें. दोनों ने क्लास 2 से क्लास 10 तक साथ पढ़ाई की है. 

चलती बस में महिला का रेप

इस घटना के बाद युवती ने पूरी बात अपने भाई को बताई. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा. तेलंगाना में इसी तरह चलती बस में एक विवाहित महिला के साथ रेप होने की घटना सामने आई है. महिला ने बताया कि वह निर्मल से प्रकाशम जिले में एक निजी बस के जरिए यात्रा कर रही थी. मंगलवार सुबह बस ड्राइवर ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका बलात्कार किया.