Chain Snatching Incident: गाजियाबाद और नोएडा में चेन स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें बदमाश दिनदहाड़े महिलाओं के गले से चेन झपटकर फरार हो जाते हैं. हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे चल रही है. तभी अचानक एक बाइक सवार बदमाश पीछे से आता है और महिला की चेन झपटकर फरार हो जाता है.
घबराई महिला लोगों से मदद की गुहार लगाती है, लेकिन तब तक बदमाश भाग निकल जाता है. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गया और लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा कि बेरोजगारी और बढ़ते शौक ही ऐसे अपराधों की जड़ हैं, वहीं दूसरे यूजर ने टिप्पणी की कि यह समस्या बिहार में भी आम हो चुकी है.
गाजियाबाद और नोएडा के तमाम इलाकों में अब ऐसी घटना एकदम आम हो गई है! pic.twitter.com/zJ84RK5Ssr
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) October 7, 2025
इससे पहले गाजियाबाद के वेव सिटी क्षेत्र में एक महिला दुकानदार के साथ वारदात हुई थी. बदमाशों ने महिला के गले से दो सोने की चेन और पेंडल झपट लिए थे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी बादल ने पूछताछ में कबूल किया कि वह अपनी प्रेमिका के महंगे शौक पूरे करने के लिए साथी कृष कुमार के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग करता था. पुलिस ने उनके कब्जे से झपटी गई चेन और पेंडल भी बरामद कर लिए हैं. आरोपियों का तरीका यह था कि वारदात गाजियाबाद में करके वे नोएडा भाग जाते और फिर वहां से वापस लौट आते, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके.
नोएडा में भी इसी तरह की एक और वारदात सेक्टर-53 में हुई थी. वहां एक बुजुर्ग महिला से घर के सामने ही दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने चेन झपट ली. इस घटना की वीडियो पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा गया कि महिला ई-रिक्शा से उतरकर किराया दे रही थी, तभी दो युवक बाइक पर आए और उसकी चेन लूटकर फरार हो गए. लगातार बढ़ रही इन घटनाओं ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. खासकर महिलाएं दिनदहाड़े घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं. पुलिस ने दावा किया है कि गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है ताकि इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके.