menu-icon
India Daily

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान से चल रही थी फर्जी खबरों की फैक्ट्री, भारत ने ब्लॉक किए 1400 से ज्यादा URL, केंद्रीय मंत्री का खुलासा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान केंद्र सरकार ने 1,400 से अधिक फर्जी और भ्रामक डिजिटल लिंक्स को ब्लॉक किया. ये लिंक भारत विरोधी एजेंडा, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट और सुरक्षा बलों के खिलाफ उकसावे से भरे हुए थे. अधिकतर सामग्री पाकिस्तान से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट्स से फैलाई जा रही थी.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Ashwini Vaishnaw
Courtesy: web

देश की संप्रभुता और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान केंद्र ने डिजिटल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी और भड़काऊ सूचनाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1,400 से अधिक फर्जी URLs को ब्लॉक कर दिया. यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत की गई, जिसका मकसद देश की अखंडता और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना है.

केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि जिन 1,400 से ज्यादा डिजिटल URLs को ब्लॉक किया गया, वे गलत और भ्रामक जानकारी, भारत विरोधी नैरेटिव, सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाले संदेश और भारतीय सशस्त्र बलों व संसद को निशाना बनाने वाली सामग्री से जुड़े थे. इनका स्रोत ज्यादातर पाकिस्तान से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट्स थे, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले के दौरान सक्रिय हो गए थे.

24/7 कंट्रोल रूम और फेक न्यूज़ के खिलाफ रियल टाइम निगरानी

सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक केंद्रीयकृत कंट्रोल रूम स्थापित किया, जो दिन-रात चौबीसों घंटे कार्य करता रहा. इस कंट्रोल रूम में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रतिनिधि, विभिन्न सरकारी मीडिया इकाइयों के अधिकारी और प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के सदस्य शामिल थे. इसका उद्देश्य मीडिया के सभी पक्षों तक सटीक जानकारी तुरंत पहुंचाना था. साथ ही सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और फेक कंटेंट की पहचान भी की जाती रही.

फैक्ट चेक यूनिट की भूमिका और मीडिया को सलाह

PIB के अंतर्गत कार्यरत फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन न्यूज स्रोतों की निगरानी कर फर्जी फोटो, एडिटेड वीडियो और गलत जानकारी को चिन्हित किया गया. मंत्री ने बताया कि इस यूनिट ने पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को उजागर कर भारत और उसके सुरक्षा बलों के खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों का तत्काल खंडन किया. 26 अप्रैल 2025 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को एडवाइजरी जारी कर लाइव रक्षा ऑपरेशन और सुरक्षाबलों की मूवमेंट का प्रसारण न करने की हिदायत दी थी, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभावित न हो.