Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की जान बाल-बाल बच गई. युवक नरेंद्र मोटरसाइकिल से जा रहा था और उसने एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ट्रक के आगे गिर पड़ा. देखने वालों को लगा कि उसकी मौत हो जाएगी, लेकिन युवक सकुशल बच गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हादसे के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नरेंद्र ओवरटेक करते समय फिसल गया और ट्रक के पहियों के बीच आ गया. लेकिन जैसे ही ट्रक गुजर गया, वह अचानक उठकर खड़ा हो गया. वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखकर दंग रह गए. लोगों का कहना था कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं था क्योंकि इतनी बड़ी गाड़ी के नीचे आने के बाद जीवित बचना असंभव लगता है.
"जाको राखे साइयां मार सके न कोय"
काकीनाडा में बड़ा हादसा...सीमेंट मिक्सिंग ट्रक के नीचे आने के बाद भी चमत्कारिक रूप से बचा बाइकर#AndhraPradesh pic.twitter.com/koFhAa04Af— Gurutva Rajput 🇮🇳 (@GurutvaR) October 7, 2025Also Read
इधर, मध्य प्रदेश के इंदौर से भी बीते दिनों एक दर्दनाक हादसे की खबर आई थी. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर भीड़ में घुस गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई. घटना एरोड्रम रोड पर हुई थी, जहां ट्रक ने कई वाहनों को भी टक्कर मार दी और बाद में उसमें आग लग गई.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह के अनुसार, ट्रक चालक नशे की हालत में था और उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया. हादसे के बाद बाइक ट्रक में फंस गई और उसे घसीटते हुए गाड़ी आगे बढ़ती रही. इसी वजह से ट्रक के सामने वाले हिस्से में आग भी लग गई. पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा. इन दोनों घटनाओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.