बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीति घर तक पहुंच गई. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें पति अपनी पत्नी को घर से बाहर धक्के देता और मुंह पर मुक्के मारता दिख रहा है. कारण चौंकाने वाला है – पत्नी ने पति की पसंद राजद (RJD) को वोट नहीं दिया, बल्कि भाजपा (BJP) को वोट डाला. घटना बिहार के एक छोटे से इलाके की है.
वीडियो पड़ोसी ने अपने फोन से बनाया. क्लिप शुरू होते ही पति चिल्लाता सुनाई देता है, 'मैंने कहा था राजद को डालना, तूने भाजपा क्यों डाला?' पत्नी हाथ जोड़कर माफी मांगती है, 'मुझे भाजपा अच्छी लगी, मेरा अधिकार है.' लेकिन पति का गुस्सा बढ़ता जाता है. वह पत्नी का हाथ पकड़कर खींचता है, घर से बाहर ले जाता है और धक्का देकर गिरा देता है. पत्नी जमीन पर गिरकर रोने लगती है. पति फिर मुक्का मारता है. तभी पड़ोसी दौड़कर आते हैं.
एक युवक पति को पीछे खींचता है, 'भैया, शांत हो जाइए! वोट की बात पर मारपीट ठीक नहीं.' महिलाएं पत्नी को उठाकर सहारा देती हैं. वीडियो पर लिखा मैसेज है: 'पति बोला RJD को वोट दो, पत्नी बोली BJP तो पीट दिया.' यह क्लिप X पर अपलोड होते ही वायरल हो गई. हांलाकि इंडिया डेली इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Kalesh b/w Husband and Wife over wife voted for BJP instead of RJD😭
pic.twitter.com/GdkeAV8nzX— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 10, 2025Also Read
शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. एक बुजुर्ग ने पति को समझाया, 'बेटा, वोट गोपनीय होता है. पत्नी अलग सोच सकती है. परिवार में प्यार से रहो.' पड़ोसियों ने पति को घर के अंदर ले जाकर शांत किया. पत्नी को पड़ोस की एक महिला अपने घर ले गई. पड़ोसी ने बताया, 'पति राजद का झंडा लगाता था, रैली जाता था. पत्नी चुप रहती थी. वोटिंग के बाद घर लौटकर पूछताछ की, तो बात बिगड़ गई.'