menu-icon
India Daily

'ड्यूटी के बाद मेरा मैनेजर रात को 2.45 बजे...' महिला ने खोल दी टॉक्सिक वर्क कल्चर की पोल

टॉक्सिक वर्क कल्चर की कई कहानियां हमने पहले भी सुनी हैं. अब एक और कहानी रेडिट पर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला ने बताया कि किस तरह से उसका टीम लीडर उसे परेशानी करता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Toxic Work Culuture India Daily Live
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: ऑफिस और घर के बीच वर्क लाइफ बैलेंस करना आज के समय में काफी मुश्किल है. कई ऑफिसेज आजकल इसलिए वायरल हो रहे हैं क्योंकि उनका वर्क कल्चर काफी टॉक्सिक होता है. इस बीच एक और ऐसा ही मामला वायरल हो रहा है, जिसमें एक 24 वर्षीय महिला ने भारत की एक टॉप एसेट मैनेजमेंट फर्म में अपनी नौकरी के बारे में बताया. 

महिला ने बताया कि किस तरह से उसका टीम लीडर उसे परेशानी करता है. उसने बताया, "मेरा लीड मुझसे 14 घंटे काम करने के बाद सुबह 2:45 बजे जवाब देने की उम्मीद करता है." एक रेडिट पोस्ट में, उसने उस स्ट्रेस, मेंटल एग्जॉस्ट और टॉक्सिक वर्क कल्चर के बारे में खुलकर बात की जिसका, उसे रोज सामना करना पड़ता था.

महिला ने क्या लिखा पोस्ट में?

महिला ने पोस्ट में लिखा कि वो करीब दो हफ्तों से वीकेंड मिलाकर हर दिन 14 घंटे काम कर रही थी. इसके बावजूद, उसके टीम लीडर ने उसे सुबह 2:45 बजे एक मैसेज भेजा और उससे तुरंत जवाब देने की भी उम्मीद रखी. फिर जब महिला ने जवाब नहीं दिया क्योंकि वो सो रही थी, तो उसके मैनेजर ने अपने मैसेजर से बहुत ही ज्यादा गलत तरीके से शिकायत की. 

Toxic Work Culuture India Daily Live
Toxic Work Culuture India Daily Live Reddit

महिला ने इस पर लिखा कि यह सब देखकर ऐसा लग रहा है कि सुबह 3 बजे ऑनलाइन रहना मेरे काम का हिस्सा हो. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि उसे आधी रात को जवाब देने के लिए माफी भी मांगनी पड़ी. महिला ने बताया कि उसने पहले भी अपने मैनेजर के बारे में शिकायत करने की कोशिश की है, लेकिन जब भी वो शिकायत करती है, तो हालात और भी खराब हो जाते हैं. उसने कहा, “मेरा मैनेजर? बिल्कुल बेकार है. वह बस सिर हिलाकर उसकी हर बात मान लेता है."

मानसिक रूप से थक गई है महिला:

महिला ने कहा कि इस लगातार स्ट्रेस और दबाव के चलते वो काफी निराश हो चुकी है. उसने यह भी बताया कि उसे अब समझ नहीं आ रहा है कि उसे जॉब छोड़ देनी चाहिए या दूसरी नौकरी मिलने तक इंतजार करना चाहिए, क्योंकि ये जॉब उसकी मेंटल हेल्थ खराब कर रही है. 

ऑनलाइन यूजर्स ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन:

रेडिट पर यह पोस्ट वायरल होते ही यूजर्स ने कई रिएक्शन दिए. कई लोगों ने अपने ऑफिस के भी टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर कहानियां साझा कीं. कुछ लोगों ने महिला को यह सलाह दी कि उसे लोगों के साथ लिमिट तय करनी चाहिए, हेल्दी वर्क कल्चर का ध्यान देना चाहिए आदि. तो एक यूजर ने कहा कि आपको दूसरी नौकरी तो मिल जाएगी लेकिन दूसरी लाइफ नहीं.