menu-icon
India Daily

Poutgal Groom Dances To Dhoom Nachale: शादी में 'धूम मचाले' पर दूल्हे का धमाकेदार डांस, ऋतिक रोशन भी हुए फिदा, बोले- 'Love it'

Poutgal Groom Dances To Dhoom Nachale: ऋतिक रोशन ने पुर्तगाल में एक शादी में दूल्हे के डांस की तारीफ की, जिसमें दूल्हा 'धूम मचाले' गाने पर ऋतिक की तरह डांस कर रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Poutgal Groom Dances To Dhoom Nachale
Courtesy: social media

Poutgal Groom Dances To Dhoom Nachale: पुर्तगाल में हुई एक ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग में बॉलीवुड का जादू ऐसा चला कि खुद ऋतिक रोशन भी रोक नहीं पाए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक दूल्हा अपनी शादी में 'धूम मचाले' गाने पर ऐसा जबरदस्त डांस करता नजर आया कि लोग देखते रह गए. खास बात ये रही कि दूल्हा ऋतिक रोशन के डांस मूव्स को हूबहू कॉपी करता दिखा, और वो भी बिल्कुल आत्मविश्वास के साथ.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही 'धूम मचाले' की बीट्स बजती हैं, दूल्हा अपने बेस्ट मैन दोस्तों के साथ डांस फ्लोर पर उतरता है. उसके एनर्जी लेवल और डांस स्टेप्स देखकर सभी मेहमान झूम उठते हैं, उसकी परफॉरमेंस देखकर सब मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

ऋतिक रोशन ने दिया रिएक्शन

जब यह वीडियो ऋतिक रोशन तक पहुंचा तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, 'Love it.' इसके बाद फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'The Indian government has to give him his Aadhaar card.' वहीं किसी ने लिखा, 'OMG that's a dream come true for every Indian girlllll.'

वेडिंग प्लानर ने किया वीडियो शेयर

बता दें कि ‘धूम 2’ साल 2006 में रिलीज़ हुई थी और इसमें ऋतिक रोशन के साथ ऐश्वर्या राय भी नज़र आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे और आज भी इसके गाने और ऋतिक के मूव्स लोगों के फेवरेट हैं. अब ऋतिक रोशन जल्द ही ‘वॉर 2’ में नज़र आएंगे, जिसमें उनके साथ Jr NTR और कियारा आडवाणी भी होंगे. यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.