अमेरिका के टेनेसी में एक सप्ताह तक फरार रहा पालतू ज़ेब्रा, एड, रविवार को आखिरकार पकड़ा गया. इस दौरान उसे हेलिकॉप्टर से हवा में लटकाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. रदरफोर्ड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि नेशविल से 40 मील दूर क्रिश्चियाना समुदाय में एक चरागाह में एड को देखा गया. इस अनोखे रेस्क्यू मिशन ने शेरिफ की टीम को खूब सराहना दिलाई. कार्यालय ने बयान में कहा, “एड को हेलिकॉप्टर से हवा में उठाकर एक प्रतीक्षारत पशु ट्रेलर तक पहुंचाया गया.”
31 मई को लापता हुए जेब्रा ने खूब छकाया
31 मई को लापता होने की खबर के बाद, एड ने मध्य टेनेसी के अधिकारियों को खूब छकाया. डिप्टी ने उसे इंटरस्टेट 24 के किनारे दौड़ते देखा, लेकिन वह जंगल में भाग निकला. सड़क बंद करने के बावजूद एड पकड़ में नहीं आया. क्रिश्चियाना में कई बार एड को देखे जाने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें वह मोहल्लों में घूमता दिखा. इंटरनेट पर एड के मज़ेदार मीम्स छा गए, जिसमें उसे वफल हाउस जैसे स्थानों या सड़क किनारे मजाकिया अंदाज में दिखाया गया. हालांकि, एड क्रिश्चियाना से आगे नहीं जा सका और अब घर लौटने की राह पर है.
Escaped zebra in US gets a chopper ride home — actual footage and not a dream sequence pic.twitter.com/FxsnkGf9op
— RT (@RT_com) June 9, 2025Also Read
रेस्क्यू का रोमांचक दृश्य
शेरिफ कार्यालय ने साझा किए वीडियो में एड को जाल में बंधा दिखाया गया, जिसमें उसका सिर बाहर था, और हेलिकॉप्टर उसे ट्रेलर तक ले जा रहा था. इस साहसी रेस्क्यू ने सभी का ध्यान खींचा.