Funny Kids Viral Video: आजकल हर घर में एक ही समस्या सबसे ज्यादा सुनाई देती है बच्चे मोबाइल से चिपके रहते हैं. स्कूल से आते ही मोबाइल हाथ में, खाना खाते समय मोबाइल, यहां तक कि सोने से पहले तक स्क्रीन पर नजरें गड़ी रहती हैं. लेकिन सवाल ये है कि बच्चों को ये आदत लगी कैसे? इसका जवाब है पेरेंट्स.
छोटे बच्चे जब रोते हैं तो उन्हें चुप कराने के लिए मां-बाप सबसे पहले फोन थमा देते हैं. धीरे-धीरे यही आदत लत बन जाती है. कुछ पेरेंट्स तो अपना ‘क्वालिटी टाइम’ बिताने के लिए बच्चों को मोबाइल पकड़ा कर दूसरे कमरे में भेज देते हैं.
Also Read
इसी मुद्दे पर एक स्कूल से एक वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शिक्षिका बच्चों से सवाल पूछती है हमें मोबाइल फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? जवाब में बच्चे जो बातें बताते हैं, वो चौंकाने वाली हैं. एक बच्चा कहता है, 'आंख खराब हो जाती है.' दूसरे ने बोला, 'दूसरी आंख भी खराब हो जाती है.' तीसरे ने कहा, 'आंख से खून आने लगता है.' चौथा बोला, 'फोन देखने से चश्मा लग जाता है.' एक बच्चे ने तो यह तक कह दिया, 'ज्यादा फोन देखोगे तो डॉक्टर आंख निकाल लेंगे!'
बच्चों की यह मासूम लेकिन डराने वाली बातें हर पेरेंट को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी तीखे कमेंट किए हैं. किसी ने लिखा, 'आदत तो मां-बाप ही डालते हैं, फिर रोते हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'बच्चे जो देखते हैं वही करते हैं, पहले पेरेंट्स को फोन कम करना होगा.'