menu-icon
India Daily

Viral Video: बीच सड़क पर सांड ने शख्स पर किया हमला, हवा में 10 फुट तक उछला युवक, वीडियो देख हिल जाएंगे

हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं में लावारिस पशुओं का आतंक फिर से चर्चा में है. बीते गुरुवार को गांधी चौक से तहसील रोड के बीच एक लावारिस सांड ने राह चलते एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Bilaspur News Video
Courtesy: x

Bilaspur News Video: हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं में लावारिस पशुओं का आतंक फिर से चर्चा में है. बीते गुरुवार को गांधी चौक से तहसील रोड के बीच एक लावारिस सांड ने राह चलते एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया. सांड ने अपने सींगों से व्यक्ति को हवा में उछाला और सड़क पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह भयावह घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, पीड़ित करीब 10 फुट हवा में उछला और सड़क पर गिरने के बाद बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घुमारवीं शहर में लावारिस सांडों और कुत्तों की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये पशु सड़कों पर बेकाबू होकर घूमते हैं, जिससे आम लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है.

शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने नहीं उठाए कदम 

बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है. निवासियों ने मांग की है कि लावारिस पशुओं को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

प्रशासन का जवाब

नगर परिषद घुमारवीं की अध्यक्ष रीता सहगल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मामला ध्यान में आया है. आने वाले दिनों में विशेष टीम गठित कर आक्रामक और लावारिस पशुओं को पकड़ने और सुरक्षित स्थानों पर भेजने की प्रक्रिया तेज की जाएगी.” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि पशु मालिकों के पशु खुले में घूमते पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.