menu-icon
India Daily

चलती कार से बाहर निकलकर हरियाणा के युवक कर रहे थे हुड़दंग, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पांचों का किया ये हाल

टिहरी पुलिस ने हरियाणा के पांच युवकों को हिरासत में लिया, जो चलते वाहन से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे. पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना को सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना जा रहा है, क्योंकि ऐसे स्टंट से युवकों और अन्य राहगीरों की जान को जोखिम होता है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
car stunt
Courtesy: web

टिहरी पुलिस ने हरियाणा के पांच युवकों को हिरासत में लिया है, जो चलते वाहन से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे और सड़क पर हुड़दंग मचा रहे थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवकों को हिरासत में लिया गया. सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कैसे युवक कार के बाहर खिड़की पर बैठकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. यह घटना सड़क सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मानी जा रही है क्योंकि इस तरह के स्टंट से न केवल उनके जीवन को खतरा होता है, बल्कि अन्य राहगीरों की भी जान को खतरा होता है. पुलिस ने युवकों की गाड़ी को जब्त कर लिया है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस तरह के स्टंट खुद के लिए ही नहीं बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं.

सम्बंधित खबर