टिहरी पुलिस ने हरियाणा के पांच युवकों को हिरासत में लिया है, जो चलते वाहन से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे और सड़क पर हुड़दंग मचा रहे थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवकों को हिरासत में लिया गया. सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
चलती गाड़ी से बाहर निकलकर स्टंट और हुड़दंग करते हरियाणा निवासी 05 युवकों को टिहरी पुलिस ने हिरासत में लिया, गाड़ी को सीज कर वैधानिक कार्यवाही की।#UttarakhandPolice #FollowTrafficRules pic.twitter.com/SKtILQBUUZ
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 3, 2025Also Read
- रेल मंत्री बोले- 'देश को जल्द मिलने जा रही पहली बुलेट ट्रेन, मात्र 2 घंटे में पूरा होगा मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किमी का सफर'
- WCL 2025: पाकिस्तान के खिलाफ ट्रॉफी जीतकर एबी डी विलियर्स ने किया खास डांस कर मनाया जश्न, देखें वीडियो
- Malegaon blast case: दस्तावेज गायब, मूल बयान नहीं , मालेगांव ब्लास्ट केस में चौंकाने वाले खुलासे
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कैसे युवक कार के बाहर खिड़की पर बैठकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. यह घटना सड़क सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मानी जा रही है क्योंकि इस तरह के स्टंट से न केवल उनके जीवन को खतरा होता है, बल्कि अन्य राहगीरों की भी जान को खतरा होता है. पुलिस ने युवकों की गाड़ी को जब्त कर लिया है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस तरह के स्टंट खुद के लिए ही नहीं बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं.