Lioness Guarding Temple Video: गुजरात के गिर जंगल से एक अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सिंहनी बड़ी ही आराम से एक हिंदू मंदिर के बाहर बैठी नजर आ रही है. इस 27 सेकंड के वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी पर्वीन कासवान ने साझा किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गुजरात का है, जो एशियाई शेरों का आखिरी प्राकृतिक आवास माना जाता है.
यह वीडियो नवरात्रि के पावन त्योहार के दौरान सामने आया है, जिस कारण से लोग इसे और भी खास मान रहे हैं. सिंहनी का मंदिर के बाहर शांत और गरिमामय बैठना ऐसा दृश्य प्रस्तुत कर रहा है जैसे वह मंदिर की रखवाली कर रही हो. पर्वीन कासवान ने इस वीडियो के साथ लिखा, 'क्या दिव्य दृश्य है. ऐसा लग रहा है कि यह सिंहनी मंदिर की रक्षा कर रही है!!'
What a divine sight. Look like that lioness is guarding the temple !! pic.twitter.com/bBlxlmKD4m
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) September 28, 2025Also Read
- 'मुझे प्यार में धोखा...', शादी के लिए ढूंढी लड़की ने इंजीनियर पर लगाया झूठा रेप केस, जेल से लौटकर ट्रेन की पटरी पर मिली लाश
- 'हालात बदलो नहीं तो हम सरकार बदल देंगे', नेपाल के बाद इस देश में युवा करेंगे तख्तापलट? यहां जानें विद्रोह का असली कारण
- ईरान भी बनेगा अब्राहम समझौते का हिस्सा? डोनाल्ड ट्रंप के बयान से हलचल तेज! इजरायल के लिए क्यों जरूरी ये डील
वीडियो को अब तक 55,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी खूब मिल रही हैं. कुछ यूजर्स ने तो इसे देखकर कहा कि पहली बार उन्हें लगा जैसे यह कोई AI से बनाया गया वीडियो हो. वहीं, कईयों ने कहा कि यह वीडियो दर्शाता है कि कैसे वन्यजीव और स्थानीय संस्कृति का आपस में गहरा संबंध है.
एक यूजर ने कहा, 'यह वीडियो लगभग AI जैसा लगता है, मुझे विश्वास हुआ क्योंकि आपने इसे पोस्ट किया है.' एक अन्य ने लिखा, 'बिल्कुल सही. आप जानते हैं कि गिर जंगल देवी-देवताओं के मंदिरों का घर है और यहां के चरन लोग देवपुत्र माने जाते हैं.' तीसरे ने कहा, 'मैंने जंगल के रास्तों और गांवों में बाघों के हमले के कई वीडियो देखे हैं, लेकिन गिर क्षेत्र में कभी शेर को किसी इंसान पर हमला करते नहीं देखा. वे गांवों में घूमते जरूर हैं, लेकिन कभी हमला नहीं किया. क्यों वे इतने शांत रहते हैं?'