menu-icon
India Daily

शादी में रसगुल्ले पर हुआ घमासान, दूल्हा-दुल्हन वालों ने जमकर चलाए लात-घूंसे, देखें पूरा वीडियो

गया के बोधगया इलाके में शादी समारोह के दौरान रसगुल्ला कम पड़ने से दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच भारी विवाद हो गया. सीसीटीवी में कैद यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल है. तनाव के चलते दुल्हन पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bihar Viral Video - India Daily
Courtesy: X

बिहार के गया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादी में मिठाई को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि बात मारपीट तक पहुंच गई. मामला बोधगया के एक होटल का है, जहां 29 नवंबर 2025 को शादी समारोह चल रहा था. दुल्हन पक्ष के लोग होटल में पहले से ठहरे हुए थे, जबकि हथियारा गांव से दूल्हा बारात लेकर पहुंचा था.

जैसे ही शादी की रस्में शुरू होने को थीं, खाने के काउंटर पर अचानक विवाद भड़क गया. बताया जा रहा है कि रसगुल्ला की कम मात्रा को लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई. मामूली कहासुनी धीरे धीरे बहस में बदल गई और फिर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गई.

शादी में रसगुल्ला को लेकर मचा बवाल

देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर टूट पड़े. कुर्सियां, बर्तन और जो भी हाथ लगा, उसे हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया. होटल में अफरा तफरी मच गई. चीख पुकार से माहौल तनावपूर्ण हो गया.

होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रसगुल्ला को लेकर शुरू हुआ विवाद कैसे कुछ ही मिनटों में बड़ी लड़ाई में बदल गया. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लाखों लोगों ने इसे देखा और इस घटना पर हैरानी जताई.

दूल्हे पक्ष ने दी सफाई

घटना के बाद दूल्हा पक्ष ने अपनी बात रखी. दूल्हे के चचेरे भाई सुशील ने बताया कि शादी का पूरा इंतजाम दूल्हा पक्ष ने किया था. उनका कहना था, 'हमने सारी व्यवस्था होटल में की थी. खाने को लेकर थोड़ी कहासुनी हुई और तभी मारपीट शुरू हो गई. पुलिस भी मौके पर आई और दोनों पक्षों को समझाकर चली गई. लेकिन अब लड़की वाले शादी से इनकार कर रहे हैं. हम चार दिन से कोशिश कर रहे हैं कि शादी कैसे भी हो जाए क्योंकि हम बारात लेकर शादी करने ही आए थे.' सुशील ने कहा कि उनके लिए यह स्थिति बेहद परेशान करने वाली है क्योंकि वे शादी पूरी करना चाहते हैं, लेकिन लड़की पक्ष का रवैया बदल गया है.

दूल्हे की मां ने लगाया गंभीर आरोप

दूल्हे की मां ने भी घटना पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, 'मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के बीच समझौता लगभग हो गया था. लेकिन इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग अचानक गहने और जेवर लेकर दुल्हन के साथ चले गए.'

उन्होंने बताया कि दूल्हे पक्ष ने दुल्हन के लिए जेवर भी तैयार रखे थे, लेकिन लड़की वाला पक्ष उन्हें ले गया. उनका कहना था कि होटल की बुकिंग भी दूल्हे पक्ष ने ही की थी और वे अब भी शादी के लिए तैयार हैं. मगर दुल्हन पक्ष सख्त रुख अपनाए हुए है.

दुल्हन पक्ष का आरोप 

दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हा पक्ष की तरफ से कुप्रबंधन हुआ और खाने की व्यवस्था बेहद खराब थी. रसगुल्ला की कमी से शुरू हुआ विवाद उनके अनुसार दूल्हा पक्ष की लापरवाही का नतीजा है.

अब दुल्हन पक्ष शादी करने से बिल्कुल इंकार कर रहा है. दोनों परिवारों के बीच लगातार बातचीत हो रही है, लेकिन मामला सुलझ नहीं सका है. फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है और दोनों परिवार अपने अपने पक्ष पर अड़े हुए हैं.