फिल्ममेकर राज निदिमोरू और एक्टर सामंथा रूथ प्रभु की शादी ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है. लेकिन अब चर्चे सिर्फ इस कपल तक सीमित नहीं हैं. उनकी शादी के चार दिन बाद आखिरकार राज की एक्स पत्नी श्यामाली डे ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक लंबा भावुक नोट शेयर किया और उनके प्रति आए प्यार और सपोर्ट के लिए लोगों को धन्यवाद दिया.
श्यामाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक संदेश लिखा. उन्होंने अपने नोट की शुरुआत शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हुए की. शादी के बाद उन्हें हर तरफ से सहानुभूति और सपोर्ट संदेश मिल रहे थे.
श्यामाली ने अपने भावुक संदेश में अपनी मानसिक स्थिति का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'मैंने रात भर नींद नहीं ली करवटें बदलती रही और बहस करती रही और मुझे एहसास हुआ कि मेरे लिए जो भी अच्छा हो रहा है उसे न मानना एहसान फरामोश और बदतमीज होगा.'
उन्होंने आगे बताया कि वह इन दिनों मेडिटेशन कर रही हैं और इसका एक हिस्सा सभी लोगों को शांति प्यार माफी उम्मीद रोशनी खुशी प्यार अच्छाई और अच्छा करने की इच्छा का आशीर्वाद देना है. उनके अनुसार अब उन्हें जो समर्थन मिल रहा है वह उसी ऊर्जा की वापसी है जो उन्होंने वर्षों से दी है. श्यामाली ने यह भी साफ किया कि उनके पास कोई पी आर टीम या सोशल मीडिया हैंडल करने वाला साथी नहीं है. उनके अनुसार वह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में बहुत कुछ झेल रही हैं और ध्यान कहीं और है.
नोट में श्यामाली ने अपने जीवन की एक बेहद कठिन स्थिति का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, 'चार नवंबर को मेरे गुरु को स्टेज चार कैंसर का पता चला और अभी मेरा पूरा ध्यान उन्हीं पर है.' उन्होंने अपने संदेश के आखिर में लिखा, 'तो एक विनम्र अनुरोध है कृपया इस जगह को साफ रखें.' उन्होंने सभी लोगों के लिए अच्छी सेहत खुशी समृद्धि और आध्यात्मिकता की दुआ भी की. उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और हजारों लोग उन्हें मजबूत रहने का संदेश देते दिखे.
राज निदिमोरू ने 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी. यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों कब अलग हुए या कब तलाक हुआ. कहा जाता है कि दोनों 2022 के आसपास अलग हो गए थे. हालांकि सोशल मीडिया पर श्यामाली की पोस्ट्स से यह भी लगा था कि दोनों में संपर्क लंबे समय तक बना रहा.
साल 2024 में पहली बार राज और सामंथा के बीच नजदीकियों की खबरें सामने आईं. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया था और सामंथा ने भी कुछ तस्वीरें साझा की थीं जिनसे अंदाजा लगाया गया कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं.