menu-icon
India Daily

'रात भर नींद नहीं आई...', सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू की शादी पर आया एक्स वाइफ का पहला रिएक्शन

सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू की शादी के बाद पहली बार उनकी एक्स वाइफ श्यामाली डे ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट लिखकर मिले सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और अपनी वर्तमान परिस्थितियों का जिक्र किया.

babli
Edited By: Babli Rautela
'रात भर नींद नहीं आई...', सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू की शादी पर आया एक्स वाइफ का पहला रिएक्शन
Courtesy: Social Media

फिल्ममेकर राज निदिमोरू और एक्टर सामंथा रूथ प्रभु की शादी ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है. लेकिन अब चर्चे सिर्फ इस कपल तक सीमित नहीं हैं. उनकी शादी के चार दिन बाद आखिरकार राज की एक्स पत्नी श्यामाली डे ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक लंबा भावुक नोट शेयर किया और उनके प्रति आए प्यार और सपोर्ट के लिए लोगों को धन्यवाद दिया.

श्यामाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक संदेश लिखा. उन्होंने अपने नोट की शुरुआत शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हुए की. शादी के बाद उन्हें हर तरफ से सहानुभूति और सपोर्ट संदेश मिल रहे थे.

एक्स वाइफ श्यामाली ने तोड़ी चुप्पी  

श्यामाली ने अपने भावुक संदेश में अपनी मानसिक स्थिति का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'मैंने रात भर नींद नहीं ली करवटें बदलती रही और बहस करती रही और मुझे एहसास हुआ कि मेरे लिए जो भी अच्छा हो रहा है उसे न मानना एहसान फरामोश और बदतमीज होगा.'

Shhyamali De Reaction - India Daily
Shhyamali De Reaction - India Daily Instagram

उन्होंने आगे बताया कि वह इन दिनों मेडिटेशन कर रही हैं और इसका एक हिस्सा सभी लोगों को शांति प्यार माफी उम्मीद रोशनी खुशी प्यार अच्छाई और अच्छा करने की इच्छा का आशीर्वाद देना है. उनके अनुसार अब उन्हें जो समर्थन मिल रहा है वह उसी ऊर्जा की वापसी है जो उन्होंने वर्षों से दी है. श्यामाली ने यह भी साफ किया कि उनके पास कोई पी आर टीम या सोशल मीडिया हैंडल करने वाला साथी नहीं है. उनके अनुसार वह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में बहुत कुछ झेल रही हैं और ध्यान कहीं और है.

गुरु की बीमारी ने बदली जिंदगी

नोट में श्यामाली ने अपने जीवन की एक बेहद कठिन स्थिति का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, 'चार नवंबर को मेरे गुरु को स्टेज चार कैंसर का पता चला और अभी मेरा पूरा ध्यान उन्हीं पर है.' उन्होंने अपने संदेश के आखिर में लिखा, 'तो एक विनम्र अनुरोध है कृपया इस जगह को साफ रखें.' उन्होंने सभी लोगों के लिए अच्छी सेहत खुशी समृद्धि और आध्यात्मिकता की दुआ भी की. उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और हजारों लोग उन्हें मजबूत रहने का संदेश देते दिखे.

राज निदिमोरू ने 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी. यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों कब अलग हुए या कब तलाक हुआ. कहा जाता है कि दोनों 2022 के आसपास अलग हो गए थे. हालांकि सोशल मीडिया पर श्यामाली की पोस्ट्स से यह भी लगा था कि दोनों में संपर्क लंबे समय तक बना रहा.

साल 2024 में पहली बार राज और सामंथा के बीच नजदीकियों की खबरें सामने आईं. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया था और सामंथा ने भी कुछ तस्वीरें साझा की थीं जिनसे अंदाजा लगाया गया कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं.