नई दिल्ली: सऊदी अरब ने हज 2026 के लिए कई नए और सख्त नियम जारी किए हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब पति-पत्नी एक ही कमरे में नहीं रह सकेंगे. महिला और पुरुष तीर्थयात्रियों को पूरी तरह अलग-अलग कमरों में ठहराया जाएगा.
यह नियम सभी देशों के हज यात्रियों पर लागू होगा. पिछले साल भारत के विशेष अनुरोध पर भारतीय यात्रियों को कुछ छूट मिली थी लेकिन अब वह छूट खत्म कर दी गई है.
नई गाइडलाइंस के अनुसार पति-पत्नी या करीबी रिश्तेदारों को अलग कमरे तो मिलेंगे लेकिन एक ही इमारत में या निकट के कमरों में रखा जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की मदद कर सकें.
पुरुषों को महिलाओं के कमरे में जाने की सख्त मनाही होगी. बिना महरम (पति, पिता, भाई या बेटे के बिना) आने वाली महिलाओं को अलग ग्रुप में रखा जाएगा.
इस बार हज यात्री अपने कमरे या आवास में खाना नहीं बना सकेंगे. सभी को बाहर से तैयार खाना मंगवाना पड़ेगा. इससे भारतीय यात्रियों का खर्च थोड़ा बढ़ सकता है.
हज कमेटी ऑफ इंडिया अब सऊदी अरब में कैटरिंग की नई व्यवस्था करने पर विचार कर रही है ताकि यात्रियों को अच्छा और सस्ता खाना मिल सके.
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस बार बड़ा फैसला लिया है. हर भारतीय हज यात्री को मुफ्त में एक स्मार्ट वॉच दी जाएगी. यह घड़ी खास तौर पर बुजुर्गों और उन लोगों के लिए मददगार होगी जो स्मार्टफोन चलाना नहीं जानते. यह घड़ी हज सुविधा ऐप 2.0 से जुड़ी रहेगी और हाथ में बंधी रहेगी इसलिए खोने का डर भी नहीं.
इस घड़ी की निगरानी जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के कंट्रोल रूम से होगी. इससे किसी यात्री के गुम होने या बीमार पड़ने पर तुरंत मदद पहुंचाई जा सकेगी.