देश के बारे में अच्छी बातें सुनना हर भारतीय को अच्छा लगता है, और यही कारण है कि भारत आने वाले कई विदेशी पर्यटक और व्लॉगर्स अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. कई व्लॉगर्स भारत की खूबसूरती और संस्कृति की तारीफ करते हैं और उन विदेशियों की आलोचना करते हैं जो केवल गंदगी या कमियों को दिखाकर देश की नकारात्मक छवि बनाते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों वायरल है, जिसमें एक फ्रांसीसी महिला भारतीयों से अपील करती नजर आ रही है कि वे अपने देश को लेकर नफरत फैलाना बंद करें.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @juliachaigneau नाम के हैंडल से यह पोस्ट शेयर किया गया है. जूलिया चैग्नो पिछले करीब दो साल से भारत में रह रही हैं. वह अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं और भारत की सकारात्मक चीजों को उजागर करती हैं.
जूलिया ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह जानबूझकर भारत के अच्छे अनुभवों को सामने रखती हैं. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि उन्हें देश की समस्याओं का अंदाजा नहीं है, बल्कि इसलिए क्योंकि ऑनलाइन दुनिया पहले से ही आलोचनाओं से भरी हुई है. वह बताती हैं कि उनके पोस्ट की लोग सराहना तो करते हैं, लेकिन उन्हें भारत के प्रति काफी शत्रुता भी देखने को मिलती है और यह अक्सर भारतीय यूजर्स की ओर से आती है.
Since posting on this channel, I’ve been focusing on the positive things I experience in India.
Not because there are no negative things, I’m not oblivious, but because there is already so much hate about the country online and in general.
Each of my posts received a lot of… pic.twitter.com/tHzZw6Cr8T— Julia Chaigneau (@juliachaigneau) December 8, 2025Also Read
जूलिया ने स्वीकार किया कि भारत में कई क्षेत्रों जैसे बुनियादी ढांचे, शिक्षा और नागरिक जागरूकता में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह इस भावना को समझती हैं, खासकर तब जब टैक्स के रूप में लोग 30 प्रतिशत तक भुगतान करते हैं. लेकिन उनके अनुसार देश से नफरत करना कभी भी समाधान नहीं है. फ्रांस में अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वहां के लोग सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध करते हैं, अपनी बात रखते हैं और जवाबदेही की मांग करते हैं, लेकिन विदेशों में अपनी संस्कृति और देश की छवि की रक्षा करते हैं. उन्होंने भारतीयों से भी यही रवैया अपनाने की अपील की.
भारत को अपना घर क्यों चुना, इस पर जूलिया ने कहा कि इस देश में अनगिनत विशेषताएं हैं जिन्हें सराहना मिलनी चाहिए. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वास्तविक प्रगति तभी होगी जब लोग नकारात्मकता से ऊपर उठकर एकता और सकारात्मक प्रयासों पर ध्यान देंगे.
जूलिया के पोस्ट पर लोगों ने भी अपनी राय साझा की. एक यूजर ने इसे अच्छी तरह व्यक्त किया गया संदेश बताया. दूसरे यूजर ने लिखा कि वह भारत से प्यार करते हैं, लेकिन विदेश में सफाई और बुनियादी ढांचे को देखकर हैरान रह जाते हैं. उनका कहना था कि आलोचना करना ठीक है, लेकिन देश से नफरत करना गलत है.
एक अन्य यूजर ने जूलिया को धन्यवाद दिया और लिखा कि दुनिया को आज सकारात्मकता की सबसे ज्यादा जरूरत है. यूजर्स का कहना है कि ऐसे संदेश लोगों को सोचने पर मजबूर करते हैं और देश के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाते हैं.