नई दिल्ली: पुदुचेरी में क्रिकेट जगत को हिला देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है. अंडर-19 टीम के हेड कोच एस. वेंकेटरमण पर तीन स्थानीय क्रिकेटरों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वे नेट प्रैक्टिस करा रहे थे.
हमले में कोच के सिर पर गहरी चोट आई और 20 टांके लगे. साथ ही उनका कंधा भी टूट गया. यह घटना 8 दिसंबर 2025 की सुबह की है. इस घटना ने हर किसी को हैरान किया है.
कोच ने पुलिस में दी शिकायत में तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं. कार्तिकेयन जयसुंदरम (सीनियर खिलाड़ी, पुदुचेरी के लिए 6 मैच खेल चुके). ए. अरविंदराज (रणजी ट्रॉफी खेल चुके). एस. संतोष कुमारन (रणजी ट्रॉफी खेल चुके).
इन तीनों ने कोच पर आरोप लगाया कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) की टीम में इन्हें नहीं चुना गया इसके लिए सिर्फ वेंकेटरमण जिम्मेदार हैं. कोच के मुताबिक खिलाड़ी चिल्ला रहे थे कि 'तूने ही हमें टीम से बाहर रखा है.'
कोच की शिकायत के अनुसार सुबह करीब 11 बजे वे CAP ग्राउंड के इंडोर नेट्स में थे. तभी ये तीनों खिलाड़ी वहाँ पहुँचे. पहले गाली-गलौच शुरू हुई. फिर अरविंदराज ने कोच को पकड़ लिया और कार्तिकेयन ने संतोष से बैट छीनकर कोच के सिर पर वार किया. कोच ने बताया कि खिलाड़ी बार-बार कह रहे थे कि 'चंद्रन सर ने कहा है अगर तुम्हें मारेंगे तभी टीम में जगह मिलेगी.'
सेडारापेट थाने के सब-इंस्पेक्टर एस. राजेश ने बताया कि कोच के माथे पर 20 टांके लगे हैं और कंधा फ्रैक्चर हो गया है. अभी उनकी हालत स्थिर है. तीनों आरोपी खिलाड़ी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है. FIR दर्ज हो चुकी है.
इस हमले से ठीक एक दिन पहले यानी 9 दिसंबर को इंडियन एक्सप्रेस ने पुदुचेरी क्रिकेट में बड़े फर्जीवाड़े की खबर छापी थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि बाहर के खिलाड़ियों को नकली आधार कार्ड और प्रमाण-पत्र बनाकर पुदुचेरी का खिलाड़ी दिखाया जा रहा है. 2021 के बाद रणजी ट्रॉफी में पुदुचेरी के लिए सिर्फ 5 असली स्थानीय खिलाड़ी ही खेले हैं. बाकी बाहर से आए हैं.
पुदुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन (CAP) ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है. न कोई बयान, न कोई कार्रवाई की जानकारी.यह घटना न सिर्फ पुदुचेरी क्रिकेट के लिए शर्मनाक है बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट के लिए एक चेतावनी भी है.
चयन में पारदर्शिता और स्थानीय खिलाड़ियों के साथ न्याय बेहद जरूरी है. नहीं तो इस तरह की हिंसा बढ़ती जाएगी. पुलिस जांच कर रही है और उम्मीद है कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी.