menu-icon
India Daily

एशेज के तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, कप्तान पैट कमिंस की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

Pat Cummins
Courtesy: X

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में सबसे बड़ी और खुशी की खबर कप्तान पैट कमिंस की वापसी है. यह मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कमिंस की वापसी से टीम की गेंदबाजी को और भी मजबूती मिली है. हालांकि, कंगारु टीम इस सीरीज में पहले से ही 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है.

पैट कमिंस की लंबी चोट के बाद वापसी

पैट कमिंस पिछले काफी समय से कमर की चोट से जूझ रहे थे. इसी वजह से वे एशेज के पहले दो टेस्ट (पर्थ और ब्रिस्बेन) में नहीं खेल पाए थे. आखिरी बार उन्होंने जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेला था. 

उनकी चोट ठीक होने की रफ्तार उम्मीद से ज्यादा तेज रही. ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भी उनका नाम चर्चा में था लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पूरी तरह फिट करने के लिए इंतजार किया. अब नेट्स में कई लंबे स्पेल डालने के बाद वे पूरी तरह तैयार हैं.

उस्मान ख्वाजा भी रहेंगे टीम में

सीनियर ओपनर उस्मान ख्वाजा भी चोट के बाद टीम में बने हुए हैं. वे पर्थ टेस्ट में कम रन बना पाए थे और ब्रिस्बेन टेस्ट में चोट की वजह से नहीं खेल सके. कोच ने बताया कि ख्वाजा ब्रिस्बेन में नेट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 

ख्वाजा एडिलेड टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ख्वाजा सिर्फ ओपनिंग ही नहीं जरूरत पड़ी तो मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

अब मुश्किल होगी प्लेइंग-11 चुनना

पैट कमिंस और नाथन लायन दोनों की वापसी से गेंदबाजी विभाग बहुत मजबूत हो गया है. अब स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर और ब्रेंडन डॉगेट में से कम से कम दो खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है. 

बैटिंग में भी ख्वाजा की वापसी से कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं. कोच का कहना है कि एडिलेड के लिए सबसे संतुलित टीम चुनी जाएगी. वे अभी किसी गेंदबाज को रेस्ट नहीं देना चाहते क्योंकि चौथा और पांचवां टेस्ट (मेलबर्न और सिडनी) बहुत करीब-करीब हैं.

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर.